वोडाफोन आइडिया FPO का शेयर 7.2% प्रीमियम के साथ 11.80 रुपये पर लिस्ट

पूंजी जुटाने के मामले में देश का ये सबसे बड़ा FPO 18 अप्रैल से 22 अप्रैल के बीच खुला था. जिसका प्राइस बैंड 10-11 रुपये के बीच था.

Source: Reuters

वोडाफोन आइडिया का FPO 7.2% प्रीमियम के साथ NSE पर 11.80 रुपये पर ओपन हुआ, जबकि इश्यू प्राइस 11 रुपये तय किया गया था. जबकि BSE पर ये FPO 12 रुपये प्रति शेयर पर 9% प्रीमियम के साथ खुला है.

बुधवार को वोडाफोन आइडिया का शेयर 9% की बड़ी गिरावट के साथ 13.10 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था. गुरुवार को इंट्राडे में कंपनी का शेयर 2.7% की मजबूती के साथ 13.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

एक्सचेंज के मुताबिक FPO 6.36 गुना सब्सक्राइब हुआ था, इसमें से सबसे ज्यादा बोलियां QIBs की तरफ से मिलीं थी, जो कि 17.56 गुना थीं. हर शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये थी.

QIBs का हिस्साा सबसे ज्यादा भरा

वोडाफोन आइडिया ने एंकर निवेशकों से करीब 5,400 करोड़ रुपये जुटाए थे. इन निवेशकों में GQG पार्टनर्स, फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट्स, ऑस्ट्रेलियन सुपर, UBS फंड मैनेजमेंट और रेडव्हील फंड शामिल हैं. वोडाफोन आइडिया ने 74 एंकर निवेशकों को 11 रुपये प्रति शेयर पर 490.9 करोड़ शेयर आवंटित किए हैं.

कंपनी के बोर्ड ने प्रोमोटर आदित्य बिड़ला ग्रुप से 2,075 करोड़ रुपये जुटाने और इसकी ऑथराइज्ड शेयर पूंजी को 1 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ाने की भी मंजूरी दे दी है.

पूंजी जुटाने के मामले में देश का ये सबसे बड़ा FPO 18 अप्रैल से 22 अप्रैल के बीच खुला था. जिसका प्राइस बैंड 10-11 रुपये के बीच था.

कहां होगा पैसों का इस्तेमाल

कंपनी की योजना FPO से हुई कमाई से 12,750 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अपने 4G नेटवर्क का विस्तार करने और 5G सेवाओं के लॉन्च और आगे कैपेक्स के लिए करने की है. इसके अलावा करीब 2,175 करोड़ रुपये का इस्तेमाल टेलीकॉम डिपार्टमेंट को स्पेक्ट्रम के लिए कुछ भुगतान और अन्य बकाया राशि को चुकाने में किया जाएगा.

जरूर पढ़ें
1 वोडाफोन आइडिया की ब्लॉक डील में GQG पार्टनर्स ने खरीदी बड़ी हिस्सेदारी: NDTV Profit एक्सक्लूसिव
2 बाजार चढ़कर बंद, निफ्टी 22,350 के करीब; टेलीकॉम, FMCG चढ़े
3 वोडाफोन आइडिया FPO का इश्यू प्राइस 11 रुपये प्रति शेयर तय
4 बाजार में बड़ी गिरावट, निफ्टी 1% से ज्यादा टूटकर बंद, सभी सेक्टर लुढ़के
5 भारती हेक्साकॉम की दमदार लिस्टिंग, 32% प्रीमियम के साथ 755 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट