भारतीय बाजारों के लिए सुस्त ग्लोबल संकेत, इन शेयरों में दिखेगी हलचल

GIFT निफ्टी में एक दायरे में कारोबार हो रहा है, फिलहाल ये 22,150 के ऊपर टिका हुआ है.

Source: Canva

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत सुस्ती के हैं. अमेरिकी बाजार सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसले हैं. ज्यादातर एशियाई बाजार जो अभी खुले हैं, उनमें सुस्ती देखी जा रही है. डॉलर इंडेक्स 104 के नीचे बना हुआ है, अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड भी 4.28% पर टिकी हुई है. कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर मजबूती लौटी है.

सोमवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 285.1 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की है, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 5.3 करोड़ रुपये की खरीदारी की है.

अमेरिकी बाजारों रिकॉर्ड ऊंचाई से गिरावट

सोमवार को अमेरिकी बाजारों में हल्की सुस्ती के साथ कारोबार हुआ. डाओ जोंस में बीते तीन दिनों से चली आ रही तेजी थम गई है. डाओ जोंस 62 अंकों की गिरावट के साथ 39,000 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहा है. नैस्डेक में 21 अंकों की सुस्ती रही. S&P 500 भी 19 अंकों की कमजोरी के साथ बंद हुआ है.

अमेजन का शेयर अब डाओ जोंस का हिस्सा बन चुका है, हालांकि सोमवार को इसमें हल्की फुल्की गिरावट रही है. अनुमान से अच्छे नतीजों के दम पर जूम का शेयर 12% तक चढ़ गया. अमेरिकी फ्यूचर्स मार्केट्स में हल्की सुस्ती के साथ कारोबार होता दिख रहा है. अमेरिकी बाजारों को इस हफ्ते Q4 GDP डेटा का इंतजार है, जो इस हफ्ते आने वाला है.

एशियाई बाजारों में सुस्ती

GIFT निफ्टी में एक दायरे में कारोबार हो रहा है, फिलहाल ये 22,150 के ऊपर टिका हुआ है. जापान का बाजार निक्केई आज सुस्ती के मूड में है, फिलहाल इसमें 40-50 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड हो रहा है, चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट 0.25% ऊपर है, हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 0.4% की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है, कोरिया का बाजार कोस्पी भी सुस्त है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चे तेल की कीमतों में 1% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है, ब्रेंट क्रूड 82 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर निकल गया था, फिलहाल इसमें हल्की गिरावट है और ये 81.60 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. WTI क्रूड भी 77.50 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. सोने और चांदी की कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं है, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना 2042 डॉलर प्रति आउंस के करीब ट्रेड कर रहा है, चांदी भी 22.750 डॉलर प्रति आउंस पर है.

खबरों में शेयर

  • One 97 Communication: विजय शेखर शर्मा ने सोमवार को पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे के बाद बैंक के बोर्ड का पुनर्गठन भी किया गया है.

  • CMS Info System: बैरिंग प्राइवेट इक्विटी एशिया का एक सहयोगी प्रोमोटर सायन इन्वेस्टमेंट, कंपनी में 4.17 करोड़ शेयर या 26.67% हिस्सेदारी 360 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर बेचने की पेशकश करेगा, जो मौजूदा मार्केट रेट से 9.3% के डिस्काउंट पर है.

  • Religare Enterprises: कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी रेलिगेयर फिनवेस्ट ने एक्सटर्नल लेंडर्स के साथ अपने सभी कर्जों को चुका दिया है. जिसके बदले में सभी पुराने मुद्दों का समाधान हो गया है.

  • Wipro: IT कंपनी ने कंपनियों को उनके डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को बढ़ाने में मदद करने के लिए नोकिया के साथ एक ज्वाइंट प्राइवेट वायरलेस सॉल्यूशन का ऐलान किया है.

  • Andhra Cements: प्रोमोटर, सागर सीमेंट्स ने 27 फरवरी को ऑफर फॉर सेल के जरिए कंपनी में 5% तक हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव रखा है.