भारतीय बाजारों के लिए आज ग्लोबल संकेत खराब है. लगातार 5 दिनों की तेजी के बाद मंगलवार को अमेरिकी बाजार फिसल गए. एशियाई बाजारों में भी शुरुआत काफी कमजोरी के साथ हुई है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 106 के पार निकल गया है. जबकि डॉलर इंडेक्स 4.42% पर आ चुका है. कच्चे तेल की कीमतों में नरमी जारी है, सोना और चांदी भी सुस्त हैं.
अमेरिकी बाजारों का हाल
अमेरिकी बाजारों के लिए मंगलवार का दिन अमंगल रहा, लगातार पांच दिनों से तेजी पर सवार अमेरिकी बाजारों में जबरदस्त मुनाफावसूली देखने को मिली, डाओ जोंस में 382 अंकों की बड़ी गिरावट रही, ये 44,000 के नीचे बंद हुआ. नैस्डैक हालांकि फ्लैट रहा और S&P 500 में चौथाई परसेंट की सुस्ती रही. स्मॉकैप इंडेक्स में सबसे ज्यादा पिटाई हुई, रसल 2000 करीब 1% टूटा है.
आज अमेरिकी बाजारों के लिए बेहद अहम डेटा आने वाला है, आज अक्टूबर महीने का रिटेल महंगाई का आंकड़ा जारी होगा, जो कि अगले महीने होने वाली फेड पॉलिसी की दिशा तय करेगा. पिछले महीने रिटेल महंगाई 2.5% थी, अनुमान यही है कि इसी स्तर पर महंगाई बनी रहेगी, इससे ज्यादा होने पर ब्याज दरों को लेकर स्थितियां बदल सकती हैं. इसके बाद कल थोक महंगाई के आंकड़े आएंगे, शुक्रवार को रिटेल बिक्री के आंकड़े भी आएंगे. इन आंकड़ों से पहले बाजार थोड़ा सतर्क दिख रहे हैं.
एशियाई बाजारों का हाल
GIFT निफ्टी में 65-70 अंकों की गिरावट है, फिलहाल ये 23,900 के नीचे ही ट्रेड कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई करीब 500 अंक टूटा हुआ है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट चौथाई परसेंट ऊपर है, हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 150 अंक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है और कोरिया का बाजार कोस्पी 1.25% तक की कमजोरी दिखा रहा है.
कच्चा तेल, सोना-चांदी
कच्चे तेल की कीमतों में एक रेंजबाउंड ट्रेड ही दिख रहा है, ब्रेंट क्रूड 72 डॉलर के इर्द-गिर्द घूम रहा है, कच्चे तेल के लिए फिलहाल कोई बड़ा ट्रिगर नहीं है. WTI क्रूड 68.20 डॉलर प्रति बैरल के करीब है.
सोने और चांदी की कीमतों में सुस्ती बनी हुई है, 2,603 डॉलर प्रति आउंस तक फिसलने के बाद सोने का दिसंबर वायदा 10 डॉलर की रिकवरी के साथ 2,613 के करीब ट्रेड कर रहा है, चांदी वायदा 31 डॉलर के ऊपर है.
खबरों में शेयर
Shree Renuka: NCLT ने कंपनी की शाखाओं मोनिका ट्रेडिंग, श्री रेणुका एग्री और श्री रेणुका ट्यूनापोर्ट के कंपनी में विलय को मंजूरी दे दी है
Aurobindo Pharma: कंपनी की शाखा को हैदराबाद में बायोसिमिलर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी से GMP मिला
Varun Beverages: कंपनी ने लगभग 1,304 करोड़ रुपये में SBC तंजानिया और 127 करोड़ रुपये में SBC बेवरेजेज घाना का अधिग्रहण किया है. कंपनी ने 200 करोड़ रुपये में लूनरमेक टेक में बाकी 39.93% हिस्सेदारी भी हासिल कर ली है.
PNB Housing: कार्लाइल ग्रुप ने अपनी शाखा, क्वालिटी इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स के जरिए ब्लॉक ट्रेड में 939.3 रुपये के फ्लोर प्राइस पर 273 मिलियन डॉलर तक के शेयर बेचने की योजना बनाई है
UltraTech Cement: कंपनी 15 नवंबर को प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर बॉन्ड के जरिए 3,000 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाएगी