विप्रो के फाउंडर अजीम प्रेमजी ने अपने दोनों बेटों को 500 करोड़ रुपये के शेयर तोहफे में दिए

जो शेयर अजीम प्रेमजी ने अपने दोनों बेटों को गिफ्ट के तौर पर दिए हैं, वो कुल इक्विटी का 0.2% है.

Source: Reuters

देश की दिग्गज IT कंपनी के फाउंडर अजीम प्रेमजी (Azim Premji) ने अपने बेटों रिशद प्रेमजी (Rishad Premji) और तारिक प्रेमजी (Tariq Premji) को 500 करोड़ रुपये के शेयर तोहफे में दिए हैं. कंपनी की ओर से एक्सचेंज फाइलिंग में ये जानकारी दी गई है.

दोनों बेटों को 51-51 लाख शेयर गिफ्ट

22 जनवरी, 2024 की एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक अजीम प्रेमजी की तरफ से 51,15,090 इक्विटी शेयर विप्रो के चेयरमैन रिशद प्रेमजी को और इतने ही शेयर विप्रो एंटरप्राइजेज के नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर तारिक प्रेमजी को तोहफे के तौर पर दिए हैं. यानी अजीम प्रेमजी ने अपने दोनों बेटों को कुल 1,02,30,180 शेयर गिफ्ट किए हैं.

एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया है कि इस ट्रांजैक्शन के बाद कंपनी में ओवरऑल प्रोमोटर और प्रोमोटर ग्रुप शेयरहोल्डिंग में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा. जो शेयर अजीम प्रेमजी ने अपने दोनों बेटों को गिफ्ट के तौर पर दिए हैं, वो कुल इक्विटी का 0.2% है. इस ट्रांजैक्शन के बाद अजीम प्रेमजी की कंपनी में हिस्सेदारी 4.3% रह जाएगी, जबकि रिशद प्रेमजी और तारिक प्रेमजी की 0.13 रहेगी.

फिलहाल गुरुवार को विप्रो का शेयर सुबह 10:30 बजे तक 0.6% की गिरावट के साथ 475 रुपये प्रति शेयर के भाव पर काम कर रहा था.