Yes Bank Share: बोर्ड मीटिंग से पहले 10% फिसले शेयर, इस वजह से गंवाई 3 दिन की बढ़त

मंगलवार को मार्केट की गिरावट के बीच यस बैंक के शेयरों में लगभग 10% से ज्‍यादा की गिरावट देखी गई.

फंड रेजिंग और SMBC के निवेश प्‍लान की घोषणाओं के बीच यस बैंक (Yes Bank) के शेयरों में पिछले 3 दिनों से जो उछाल देखा जा रहा था, उस पर आज, मंगलवार को ब्रेक लग गया. आज ही बोर्ड की मीटिंग हो रही है, जिसमें बैंक इक्विटी शेयर या डेट सिक्योरिटीज के जरिए फंड जुटाने पर विचार करेगा.

मंगलवार को मार्केट की गिरावट के बीच यस बैंक के शेयरों में करीब 10% की गिरावट देखी गई. इससे बैंक की लगातार तीन दिन की बढ़त पर ब्रेक लग गया. सोमवार को 23.28 रुपये के भाव पर क्‍लोज हुआ शेयर मंगलवार सुबह ₹21.26 पर ट्रेड कर रहा था, जो कि दोपहर एक बजे और फिसलकर 20 रुपये के करीब पहुंच गया.

क्‍या है गिरावट की वजह?

गिरावट की बड़ी वजह एक बड़ी ब्लॉक डील को बताया जा रहा है, जिसमें बैंक की लगभग 3% हिस्सेदारी के शेयर का लेनदेन हुआ. रिपोर्ट्स के अनुसार, करीब 9.4 करोड़ शेयरों की डील हुई, जिसकी वैल्‍यू करीब ₹2,022 करोड़ रही. डील के बारे में ज्‍यादा डिटेल सामने नहीं आई है.

इस ब्लॉक डील के बीच, यस बैंक के शेयर आज फोकस में है, कारण कि आज हो रही बोर्ड मीटिंग में फंड रेजिंग के प्रस्‍ताव पर चर्चा होनी है.

बैंक ने 28 मई को बताया था कि 3 जून को बोर्ड की बैठक में इक्विटी शेयर, डेट सिक्योरिटीज या अन्य वित्तीय साधनों के जरिए पूंजी जुटाने पर विचार होगा.

ये फंड रेजिंग प्रक्रिया प्राइवेट प्लेसमेंट, प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट या अन्य स्वीकृत तरीकों से की जा सकती है, जो रेगुलेटरी और शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन होगी.

Also Read: Stock Picking Formula: कैसे चुनें सही स्‍टॉक, मॉर्गन स्‍टैनली के MD रिधम देसाई ने बता दिया फॉर्मूला