Zomato on Life High: नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा जोमैटो, शेयर में 6% की तेजी

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, बाजार खुलते ही कंपनी के कम से कम 1.51 मिलियन शेयरों ने ब्लॉक ट्रेड किया.

Source: Canva

सोमवार को फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो का शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी का शेयर नई ऊंचाई पर पहुंच गया. जोमैटो ने सोमवार को 280.90 रुपये का नया लाइफ टाइम हाई बनाया है.

दरअसल, UBS ने जोमैटो में BUY रेटिंग के साथ-साथ कंपनी के टारगेट प्राइस को रिवाइज किया है, जिससे जोमैटो के शेयरों में 6% की तेजी देखने को मिली है.

UBS ने जोमैटो का टारगेट प्राइस 260 रुपये से बढ़ाकर 320 रुपये प्रति शेयर कर दिया है, जो कि शुक्रवार की क्लोजिंग से 20% की ग्रोथ को दिखाता है.

UBS ने 19 अगस्त के एक नोट में कहा है कि जोमैटो ने केवल क्विक कॉमर्स में मजबूत ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू ग्रोथ के साथ सकारात्मक रूप से शानदार प्रदर्शन किया है, बल्कि फूड डिलिवरी में भी 27% की ठोस ग्रोथ दर्ज की है.

मैनेजमेंट दोनों ही सेगमेंट के लिए पॉजिटिव गाइडेंस के साथ आशावादी था. नोट में कहा गया है कि जोमैटो वित्त वर्ष 2027 के अनुमानित एंटरप्राइज वैल्यू एबिटा के 35X पर कारोबार कर रहा है, जबकि दूसरी भारतीय रिटेल कंपनियों का औसत 30 गुना है.

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, बाजार खुलते ही कंपनी के कम से कम 15.1 लाख शेयरों में ब्लॉक ट्रेड हुआ.  

NSE पर जोमैटो का शेयर 6.23% बढ़कर 280.9 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचा. सुबह 9:36 मिनट तक बेंचमार्क निफ्टी 50 में 0.23% की बढ़त की तुलना में यह 3.43% बढ़कर 273.5 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था.

पिछले 12 महीनों में शेयर में 204% और YTD आधार पर 120% बढ़त देखने को मिली है.

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, 28 में से 25 एनालिस्ट्स ने जोमैटो में BUY रेटिंग दी है. जहां महज 3 एनालिस्ट्स SELL पर रेट करते हैं. 12 महीने के एनालिस्ट प्राइस टारगेट का एवरेज कंपनी में संभावित 3.7% के डाउनसाइड का संकेत करता है.  

Also Read: अमेरिकी Burger King पर भारी पड़ा पुणे का बर्गर किंग, ट्रेडमार्क की लड़ाई में 13 साल बाद मिली कानूनी जीत