Zomato On Record High: दमदार मुनाफे का स्वाद चखने के बाद, जोमैटो का शेयर रिकॉर्ड हाई पर

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने जोमैटो की तेज ग्रोथ और बढ़ते मुनाफे देखते हुए कहा कि जोमैटो के फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स बिजनेस दोनों में अब भी बहुत दम है.

Source: Zomato

फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयरों ने आज नई ऊंचाई को छू लिया. FY25 की पहली तिमाही के दमदार नतीजों के बाद आज जोमैटो के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. अनुमान से बेहतर नतीजे जारी करने के बाद ब्रोक्रेजीज ने भी जोमैटो के बिजनेस पर सकारात्मक राय बनाते हुए ‘खरीदारी’ की सलाह दी है.

जोमैटो का FY25 की पहली तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 45% बढ़कर 253 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल इस तिमाही में मुनाफा 175 करोड़ रुपये था.

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने जोमैटो की तेज ग्रोथ और बढ़ते मुनाफे देखते हुए कहा कि जोमैटो के फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स बिजनेस दोनों में अब भी बहुत दम है. जिसके बाद नोमुरा ने शेयर में खरीद की सलाह को बरकरार रखा है और टार्गेट प्राइस को 20% अपसाइड के साथ 280 रुपये प्रति शेयर कर दिया है.

साथ ही ब्रोक्रेज फर्म ने कंपनी के FY26 के EBITDA अनुमानों को भी 26% से 60% तक बढ़ा दिया है. हालांकि जोमैटो ऑपरेशंस का 1.5 बिलियन डॉलर कैश रिजर्व और फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स बिजनेस में धीमापन एक जोखिम है.

नुवामा ने भी जोमैटो में तेज ग्रोथ पर विश्वास जताते हुए, खरीद की सलाह को बरकरार रखा है. साथ ही जोमैटो भी CY26 के अंत तक अपने 2,000 डार्क स्टोर्स जोड़ेगा. ये बताता है कंपनी कुछ बड़ा सोच रही है. नुवामा ने जोमैटो के फूड डिलीवरी बिजनेस की वैल्यू 14 बिलियन डॉलर और ब्लिंकिट की वैल्यूएशन को 13 बिलियन डॉलर रखा है.

जोमैटो के शेयरों में दिन के दौरान 12.99% की तेजी देखने को मिली, बाद में ये इस बढ़त को थोड़ा हल्का करते हुए दोपहर 12:25 बजे तक 10.82% की तेजी के साथ 259.41 रुपये पर कारोबार कर रहा था. जोमैटो का शेयर बीते 12 महीनों में 213.25% और YOY में 116.65%  बढ़ा है.

28 में से 25 एनालिस्ट्स ने जोमैटो ने खरीद की सलाह दी है, जबकि सिर्फ 3 एनालिस्ट्स ने स्टॉक को बेचने की सलाह दी.

Also Read: Lay off News: इंटेल करेगी 15,000 लोगों की छंटनी; AMD, Nvidia से चुनौती पड़ रही भारी