फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) की पैरेंट कंपनी इटरनल (Eternal) के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. शेयर इंट्राडे में करीब 5% उछलकर 257.92 रुपये तक पहुंच गया. इस हफ्ते अबतक इसमें 7% की तेजी आ चुकी है. बीते एक साल में ये शेयर अबतक 51% का रिटर्न दे चुका है. जबकि YTD यानी इस साल शेयर में अबतक 7% से ज्यादा की कमजोरी है.
मॉर्गन स्टेनली ने इटरनल लिमिटेड पर अपने तेजी के बुलिश नजरिया बरकरार रखा है. ब्रोकरेज ने इसके लिए 320 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है, जो कि मौजूदा भार से 33% की तेजी को दर्शाता है.
ब्रोकरेज फर्म ने फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स दोनों में इटरनल की लीडरशिप को मुख्य फैक्टर्स के रूप में बताया है. ब्रोकरेज ने कंपनी की कुशल लागत संरचना और मजबूत बैलेंस शीट की भी सराहना की है. कंपनी की यही खास बातें आगे इक्विटी कमजोर पड़ने के जोखिम को कम करने में मदद करती हैं.
ब्रोकरेज फर्म को अब उम्मीद है कि भारत का क्विक कॉमर्स का कुल मार्केट 2030 तक 57 बिलियन डॉलर तक बढ़ जाएगा, जो पहले के 42 बिलियन डॉलर के अनुमान से ज्यादा है, क्योंकि इसमें ग्राहकों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी और अधिक शहरों में विस्तार शामिल है. अगले दो वित्त वर्षों के लिए यानी FY26–28 के लिए इटरनल के क्विक कॉमर्स ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू अनुमानों में 9-11% की बढ़ोतरी की गई है.
भारी प्रतिस्पर्धा का सामना करने के बावजूद, मॉर्गन स्टेनली को उम्मीद है कि इस तिमाही में क्विक कॉमर्स सेगमेंट में घाटा चरम पर होगा, और वित्त वर्ष 26 से मार्जिन में सुधार शुरू होगा. साथ ही, फूड डिलीवरी बिजनेस में बेहतर मार्जिन देखने को मिलने की उम्मीद है, जिसमें मार्जिन वित्त वर्ष 28 तक बढ़कर 6% होने की उम्मीद है, जो वित्त वर्ष 26 में 4.8% था.
इटरनल पर CLSA की राय
CLSA ने इटरनल को लेकर अपनी राय दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि ब्लिंकिट ने अपने वीकली एक्टिव यूजर का विस्तार किया है. ये बताना इसलिए जरूरी है क्यों कि अगस्त 2024 से जनवरी 2025 के बीच ब्लिंकिट के वीकली एक्टिव यूजर्स और उसके निकटतम प्रतिद्वंद्वी के बीच का अंतर कम होता जा रहा था.
लेकिन ब्लिंकिट के वीकली एक्टिव यूजर्स और उसके निकटतम प्रतिद्वंद्वी के बीच का अंतर 6 जनवरी को 1.79 मिलियन यूजर्स से बढ़कर 26 मई को 7.7 मिलियन हो गया है - जो अब तक का सबसे अधिक है. ब्लिंकिट के वीकली एक्टिव यूजर्स की संख्या 30.1 मिलियन है जो जोमैटो के करीब है, स्विगी के वीकली एक्टिव यूजर्स की संख्या अभी 24.7 मिलियन ही हैं.