नायका की पैरेंट कंपनी FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स और इटरनल में शुक्रवार को हाई ट्रेडिंग देखने को मिली है. ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, इटरनल में 33 ब्लॉक ट्रेड देखे गए. नाइका ने दो ब्लॉक डील में लगभग 50 लाख शेयरों का कारोबार किया है.
MSCI इंडिया डोमेस्टिक इंडेक्स में कोरोमंडल और GMR एयरपोर्ट्स को शामिल किया गया, जबकि सोना BLW प्रिसिजन फोर्जिंग्स को बाहर रखा गया. इसके अलावा, कोरोमंडल इंटरनेशनल और FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स को MSCI इंडिया मिड कैप इंडेक्स में शामिल किया गया.
IIFL रिसर्च के अनुसार, नायका में 181 मिलियन डॉलर का निवेश हो सकता है. इसके अलावा, MSCI ने अपने सूचकांकों में इटरनल के वेटेज में कमी करने से 30 मई तक या उससे पहले 460 मिलियन डॉलर का निवेश निकलने की संभावना है. हालांकि इटरनल के शेयरों में लगभग 5% की तेजी आई और नायका में 1.8% की गिरावट आई है. बेंचमार्क BSE सेंसेक्स 0.22% की गिरावट के साथ बंद हुआ है.