Ola Electric Shares: ओला इलेक्ट्रिक की तेजी पर लगा ब्रेक, शुरू हुई मुनाफावसूली

भाविश अग्रवाल की कंपनी के शेयरों की कीमत मंगलवार सुबह 157 रुपये प्रति शेयर के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गई थी.

(Photo: Ola Electric website)

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अपने IPO में पैसा लगाने वालों को मालामाल कर दिया है. हालांकि मंगलवार को इसकी तेजी पर ब्रेक लग गया है. 9 अगस्त को लिस्टिंग के बाद से इसके शेयरों में लगातार तेजी थी, इसके शेयरों का इश्यू प्राइस सिर्फ 76 रुपये था, मगर दिलचस्प ये है कि 9 अगस्त को इसकी लिस्टिंग भी इसी भाव पर हुई. लेकिन लिस्टिंग के बाद से सात सेशन में शेयर दोगुना हो गया है.

मंगलवार सुबह इसके शेयरों ने 157 रुपये इंट्रा-डे हाई छुआ. आपको बता दें कि इंट्रा-डे हाई पर ये अपने इश्यू प्राईस से दोगुना था.

फिलहाल कैसा है करोबार

ओला इलेक्ट्रिक ने IPO से कुल 6,140 करोड़ रुपये जुटए हैं, जिसमे एंकर बुक का हिस्सा भी शामिल है. इसमें से 1,535 करोड़ रुपये के शेयर रिटेल और नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों को आवंटित किए गए थे, जो IPO के साइज का 25% और इश्यू के बाद कंपनी की इक्विटी का 4.6% है.

शेयर मंगलवार की सुबह 7.53% बढ़कर 157.40 रुपये के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था. फिलहाल 2:20 बजे तक ये 9% से ज्यादा गिरकर 133 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है. इसका रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 100 पर था.

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी पर नजर रखने वाला एक एनालिस्ट ने 'बाय' की रेटिंग के साथ खरीदने का सुझाव दिया है.