FY25 के Q1 में अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी ACC की आय अनुमानों से बेहतर रही है. जून तिमाही में कंपनी की आय 5,155 करोड़ रुपये रही. अनुमानों में इसके 5,088.7 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया था.
ACC Q1 FY25 नतीजे (कंसो, YoY)
आय 0.89% की गिरावट के साथ 5,155 करोड़ रुपये रही (ब्लूमबर्ग ने 5,088.7 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया था)
Ebitda 11.9% गिरावट के साथ 679 करोड़ रुपये रहा (ब्लूमबर्ग ने 863.9 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया था)
मार्जिन 14.8% से गिरकर 13.2% रहा (ब्लूमबर्ग ने 17% का अनुमान लगाया था)
मुनाफा 22.5% गिरकर 361 करोड़ रुपये रहा
सेल्स वॉल्यूम
कुल सेल्स वॉल्यूम (सीमेंट और क्लिंकर) में Q1 में 8.5% की ग्रोथ रही और ये 102 करोड़ टन रहा. बीते पांच साल में ये सबसे ज्यादा उत्पादन है.
ग्रोथ आउटलुक
कंपनी की प्रेस रिलीज के मुताबिक FY25 में भारत की सीमेंट इंडस्ट्री 7% से 9% तक बढ़ सकती है. यूनियन बजट 2024 में इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के लिए 11.11 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है, जो GDP का 3.4% है. कंपनी प्रबंधन का कहना है कि इससे सीमेंट की डिमांड में आगे तेजी आएगी.