Adani Energy Solutions Q1 Results: आय में 47% का बड़ा उछाल, ऑपरेटिंग मुनाफा भी 43% बढ़ा

FY25 की पहली तिमाही में अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का मुनाफा 47% बढ़कर 5,379 करोड़ रुपये हो गया है

Source: Adani Energy Solutions

अदाणी ग्रुप की कंपनी, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस की आय इस तिमाही में 47% बढ़ी है. कंपनी की आय 3,664 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,379 करोड़ रुपये हो गई है. कंपनी के ऑपरेटिंग मुनाफे यानी EBITDA में भी 43% का उछाल देखने को मिला है और ये 1,574 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,244 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि 1,506 करोड़ रुपये के एक असाधारण आइटम (Exceptional Item) की वजह कंपनी को इस तिमाही में 1,190 करोड़ का घाटा हुआ है.

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस Q1FY25 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 47% बढ़ी, 3,664 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,379 करोड़ रुपये

  • EBITDA 43% बढ़ा, 1,574 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,244 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 42.9% के मुकाबले 41.7%

  • 182 करोड़ मुनाफे के मुकाबले 1,190 करोड़ का घाटा

  • 1,506 करोड़ रुपये के एक असाधारण आइटम (Exceptional Item) की वजह कंपनी को इस तिमाही में घाटा हुआ है

नतीजों के पहले अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर BSE पर +1.22% की तेजी के साथ 1048.95 पर बंद हुए.