Adani Enterprises Q1 Results: मुनाफे में 162% का जबरदस्त उछाल; आय भी 12.5% बढ़ी

अदाणी एंटरप्राइजेज के मुनाफे में जून तिमाही में जबरदस्त उछाल आया है और ये 161.7% तेजी के साथ सालाना आधार पर 677 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,772 करोड़ रुपये पहुंच गया है.

Source: Company Website

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises/AEL) ने FY25 में Q1 के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी के मुनाफे में जून तिमाही में जबरदस्त उछाल आया है.

सालाना आधार पर AEL का मुनाफा 161.7% के उछाल के साथ 677 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,772 करोड़ रुपये पहुंच गया है. जबकि ब्लूमबर्ग एनालिस्ट पोल में 1,164 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया गया था.

ANIL इकोसिस्टम के अप्रत्याशित प्रदर्शन से अदाणी एंटरप्राइजेज के EBIDTA में शानदार ग्रोथ दिखी है. हमारे एयरपोर्ट, रोड कंस्ट्रक्शन बिजनेस का सुचारू ऑपरेशन, उत्कृष्टता के लिए हमारी प्रतिबद्धता दिखाता है. बढ़िया मैनेजमेंट प्रैक्टिस, स्टेट-टू-आर्ट टेक्नोलॉजी और ग्रोथ के लिए पर्याप्त पूंजी से ये सुनिश्चित हुआ है कि AEL राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क बनाता रहे.
गौतम अदाणी, चेयरमैन, अदाणी ग्रुप

वहीं कंपनी की आय में भी 12.5% की बढ़त दर्ज की गई है. जून तिमाही में कंपनी को 25,472 करोड़ रुपये की आय हुई.

Adani Enterprises Q1 नतीजे (कंसो. YoY)

  • आय 12.5% उछाल के साथ 22,644 करोड़ रुपये से बढ़कर 25,472 करोड़ रुपये हुई

  • मुनाफा 161.7% उछाल के साथ 677 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,772 करोड़ रुपये पहुंचा (1164 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • EBITDA 36.9% उछाल के साथ 2,753 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,768 करोड़ रुपये पहुंचा.

  • मार्जिन 12.2% से बढ़कर 14.8% पहुंचा (12.7% का अनुमान था).

बिजनेस हाइलाइट्स

  • ANIL इकोसिस्टम और एयरपोर्ट बिजनेस बढ़ने से आय में 13% का उछाल

  • सोलर मॉड्यूल एक्सपोर्ट 109% बढ़कर 808 MW तक पहुंचा

  • ANIL WTG (विंड) ने एक तिमाही में 200 से ज्यादा ब्लेड बनाए

  • एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या बढ़कर 90 मिलियन के पार गई

अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर्स ने नतीजों के बाद 1.71% की बढ़त बना ली, जबकि इस दौरान बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 में 0.25% की ही तेजी रही.

फूड-FMCG कारोबार डीमर्जर को बोर्ड मंजूरी

अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने अपने फूड FMCG और अदाणी कमोडिटिज LLP के डीमर्जर को और फिर उसके अदाणी विल्मर (AWL) में मर्जर को मंजूरी दे दी है. AWL पहले ही एक लिस्टेड एंटिटी है, जिसमें अदाणी एंटरप्राइजेज की 43.94% हिस्सेदारी है. अब ये हिस्सेदारी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर होल्डर्स के पास आ जाएगी.

डीमर्जर के बाद AEL के शेयरहोल्डर्स सीधे AWL के शेयरधारक बन जाएंगे. AEL शेयरहोल्डर्स को हर 500 शेयर्स के लिए AWL के 251 शेयर्स मिलेंगे. शेयर्स इसी अनुपात में बांटे जाएंगे.