Adani Green Q2 Results: मुनाफे में 39% का उछाल, आय भी 38% बढ़ी

सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 371 करोड़ से बढ़कर 515 करोड़ रुपये हो गया है.

Photo: Adani Green Website

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी, अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green) के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 39% का उछाल देखने को मिला है. सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 371 करोड़ से बढ़कर 515 करोड़ रुपये हो गया है.

Q2,FY25 में कंपनी की आय में भी 38% का अच्छा उछाल देखने को मिला है. अदाणी ग्रीन की आय 2,220 करोड़ से बढ़कर 3,055 करोड़ रुपये पहुंच गई है. अदाणी ग्रीन एनर्जी का EBITDA 30% बढ़ा है अब ये 1,699 करोड़ से बढ़कर 2,205 करोड़ रुपये हो गया है.

कंपनी की मार्जिन 76.5% से घटकर 72.2% हो गई है.

Also Read: Adani Green Q4 Results: आय 9% बढ़ी, मुनाफा 21% बढ़कर ₹2,527 करोड़ हुआ

अदाणी ग्रीन Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 39% बढ़ा, 371 करोड़ से बढ़कर 515 करोड़ रुपये

  • आय 38% बढ़ी, 2,220 करोड़ से बढ़कर 3,055 करोड़ रुपये

  • EBITDA 30% बढ़ा, 1,699 करोड़ से बढ़कर 2,205 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 76.5% से घटकर 72.2%

Also Read: Adani Energy Solutions Q2 Results: सितंबर तिमाही के शानदार नतीजे, मुनाफे में 172% का बड़ा उछाल