Adani Green Q4 Results: आय 9% बढ़ी, मुनाफा 21% बढ़कर ₹2,527 करोड़ हुआ

अदाणी ग्रीन का मुनाफा दिसंबर में 256 करोड़ रुपये से बढ़कर मार्च तिमाही में 310 करोड़ रुपये हो गया.

Source: Twitter/AdaniGreen

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की ग्रीन एनर्जी सेक्टर से जुड़ी कंपनी अदाणी ग्रीन (Adani Green) ने शुक्रवार मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी के नतीजों पर नजर डालें तो आय में 9% की अच्छी बढ़त रही है.

दिसंबर तिमाही में 2,311 करोड़ रुपये के मुकाबले मार्च तिमाही में अदाणी ग्रीन की आय 2,527 करोड़ रुपये रही है. वहीं, अदाणी ग्रीन का मुनाफा दिसंबर में 256 करोड़ रुपये से बढ़कर मार्च तिमाही में 310 करोड़ रुपये हो गया, जो कि कुल 21% का उछाल है.

अदाणी ग्रीन Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, QoQ)

  • आय 9% बढ़ी, 2,311 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,527 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 21% बढ़ा, 256 करोड़ रुपये से बढ़कर 310 करोड़ रुपये

  • EBITDA 5% बढ़ा, 1,742 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,834 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 75.4% से घटकर 72.6%

Also Read: Adani Green Q3 Results: कंपनी ने पेश किए शानदार नतीजे, मुनाफा 148% बढ़ा, आय में 17% का उछाल