Ambuja Cements Q2 Results: मुनाफा 4 गुना से ज्यादा बढ़कर 643.5 करोड़ रुपये

रेवेन्यू 8% बढ़कर 3,969.8 करोड़ रुपये हुआ है, जो अनुमान से थोड़ा कम है.

Source: Company Website

अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements Ltd.) का दूसरी तिमाही में मुनाफा 4.6 गुना बढ़ा है. कंपनी ने एनालिस्ट्स के अनुमान से कही ज्यादा मुनाफा दर्ज किया है.

सितंबर को खत्म तिमाही में अदाणी ग्रुप की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स का दूसरी तिमाही में मुनाफा 643.5 करोड़ रुपये रहा है. ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट्स का अनुमान 682 करोड़ रुपये था.

अंबुजा सीमेंट्स Q2 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • रेवेन्यू 8% बढ़कर 3,969.8 करोड़ रुपये (4,261.3 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • एबिटा 2.47 गुना बढ़कर 773.5 करोड़ रुपये (923.5 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • एबिटा मार्जिन 8.52% से बढ़कर 19.48% (21.9% का अनुमान था)

  • मुनाफा 4.63 गुना बढ़कर 643.5 करोड़ रुपये (681.6 करोड़ रुपये का अनुमान था)

बिजली और ईंधन की लागत में सालाना 31.8% की गिरावट की वजह से ऑपरेटिंग प्रॉफिट बढ़कर 965.3 करोड़ रुपये हो गया है, कुल लागत सालाना 2% घटकर 3,468 करोड़ रुपये रही है. अन्य आय 9.6 गुना बढ़कर 378.1 करोड़ रुपये रही है, जिसकी वजह से नेट प्रॉफिट में उछाल देखने को मिला है.