Adani Ports Q1 Results: मुनाफे में 47% का जबरदस्त उछाल; आय में भी 21% से ज्यादा की तेजी

Adani Ports Result: आय 21% उछाल के साथ 6,247.55 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,560 करोड़ रुपये पहुंची.

Source: Adani Group

FY25 की पहली तिमाही में अदाणी पोर्ट्स (APSEZ) के नतीजे ऐतिहासिक रहे हैं. कंपनी ने जून तिमाही में अपने इतिहास में सबसे ज्यादा आय, सबसे ज्यादा मुनाफा और सबसे ज्यादा EBITDA दर्ज किया है.

कंपनी की आय में सालाना आधार पर 21% का इजाफा हुआ है. जबकि मुनाफे में 46.61% की जोरदार वृद्धि हुई है. जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,107 करोड़ रुपये रहा है.

अच्छे नतीजों पर अदाणी पोर्ट्स के CEO और डायरेक्टर अश्विनी गुप्ता ने कहा, 'वित्त वर्ष 2025 अदाणी ग्रुप की कंपनियों के लिए मजबूती के साथ शुरू हुआ है, जहां फाइनेंशियल और ग्रोथ, दोनों ही मोर्चों पर अच्छा प्रदर्शन किया गया है. फाइनेंशियल फ्रंट पर देखें तो हमने ऑल टाइम हाई अर्निंग्स रिकॉर्ड की हैं. ग्रोथ फ्रंट पर देखें तो Q1 में कंपनी को दो नए पोर्ट कंसेशन और एक पोर्ट O&M कॉन्ट्रैक्ट मिला है.'

Adani Ports Q1 FY25 नतीजे (कंसो. YoY)

  • आय 21% उछाल के साथ 6,247.55 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,560 करोड़ रुपये पहुंची. (अनुमान 7,007 करोड़ रुपये का था)

  • मुनाफा 46.61% उछाल के साथ 2,119.38 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,107.23 करोड़ रुपये पहुंचा. (2,292.54 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • EBITDA 29% उछाल के साथ 3,753.65 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,848 करोड़ रुपये पहुंचा. (4,132.89 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • मार्जिन 60.08% से बढ़कर 64.12% पहुंचा. (59% का अनुमान था)

बिजनेस हाइलाइट्स

  • कार्गो वॉल्यूम में 8% की तेजी, बीते साल के स्तर से बढ़कर ये 109 मिलियन टन (YoY) पहुंचा

  • नेट डेट टू EBITDA रेश्यो FY24 के 2.3X के स्तर से घटकर 2.1 पहुंचा

  • दो घरेलू रेटिंग एजेंसियों से रेटिंग अपग्रेड, एक अंतरराष्ट्रीय एजेंसी से ऑउटलुक अपग्रेड

अदाणी पोर्ट्स का शेयर गुरुवार को 1.21% की तेजी के साथ बंद हुआ. जबकि इसकी तुलना में बेंचमार्क निफ्टी 50 सिर्फ 0.24% चढ़कर बंद हुआ.

Also Read: Adani Enterprises Q1 Results: मुनाफे में 162% का जबरदस्त उछाल; आय भी 12.5% बढ़ी