Adani Power Q2 Results: आय 2.7% बढ़ी, EBITDA 2% बढ़ा, मार्जिन 39.6% के करीब स्थिर

दूसरी तिमाही में आय 12,981 करोड़ से बढ़कर 13,289 करोड़ रुपये हो गयी है.

Source: Adani Power Website

अदाणी ग्रुप की पावर सेक्टर से जुड़ी कंपनी अदाणी पावर ने सितंबर तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. कंपनी की आय 2.4% बढ़ी है. दूसरी तिमाही में आय 12,981 करोड़ से बढ़कर 13,289 करोड़ रुपये हो गयी है. हालांकि सितंबर तिमाही में कंपनी को 6,594 करोड़ के मुकाबले 3,298 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है.

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, दूसरी तिमाही में अदाणी पावर का EBITDA 2% बढ़ा है. अब ये 5,172 करोड़ से बढ़कर 5,276 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, मार्जिन करीब स्थिर रही है. ये पिछले साल की दूसरी तिमाही के 39.8% के मुकाबले इस बार 39.6% रही है.

अदाणी पावर Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 6,594 करोड़ के मुकाबले 3,298 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • आय 2.4% बढ़ी, 12,981 करोड़ से बढ़कर 13,289 करोड़ रुपये

  • EBITDA 2% बढ़ा, 5,172 करोड़ से बढ़कर 5,276 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 39.8% से घटकर 39.6%

Also Read: अदाणी पावर जुटाएगी 5,000 करोड़ रुपये, 28 अक्टूबर की बोर्ड मीटिंग में होंगे अहम फैसले