Adani Total Gas Q3 Results: कंपनी ने जारी किए दिसंबर तिमाही नतीजे, मुनाफा 18% बढ़ा

सालाना आधार पर कंपनी के EBITDA में 25.3% का उछाल नजर आया और ये बढ़कर 288 करोड़ रुपये हो गया है.

Source: Adani Total Gas official website

अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) ने मंगलवार को दिसंबर तिमाही (Q3FY24) के नतीजे जारी किए. Q3 में कंपनी का मुनाफा 17.61% बढ़कर 176.64 करोड़ रुपये हो गया है. EBITDA लेवल पर काफी बेहतर परफॉर्मेंस रही है. कंपनी का EBITDA 25.3% बढ़कर 288 करोड़ रुपये हो गया है.

कंपनी की आय में 4.9% का उछाल आया. दिसंबर तिमाही में कंपनी की आय 4.9% बढ़कर 1,156.1 करोड़ रुपये रही है. कंपनी के मार्जिन में काफी सुधार देखने को मिला है. कंपनी का मार्जिन सालाना आधार पर 20.79% से बढ़कर 24.91% हो गया है.

अदाणी टोटल गैस Q3FY24 (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 4.9% बढ़कर 1,156.1 करोड़ रुपये

  • कुल मुनाफा 17.61% बढ़कर 176.64 करोड़ रुपये

  • EBITDA 25.3% बढ़कर 288 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 20.79% से बढ़कर 24.91%

बाजार बंद होने पर कंपनी का शेयर NSE पर 0.73% टूटकर 1,028.15 पर बंद हुआ.

Source: NSE

Also Read: Adani Total Gas Q2 Results: मुनाफे में 15% का उछाल, आय भी करीब 4% बढ़ी