Adani Wilmar FY23 Results: आय 7.4% बढ़ी, 582 करोड़ रुपये का मुनाफा

खाद्य तेल की कीमतों में गिरावट का सबसे ज्यादा असर Q4 में देखने को मिला.

Source: Company Website

बुधवार को अदाणी विल्मर (Adani Wilmar) ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी की आय में इस वित्त वर्ष में करीब 7.4% की बढ़ोतरी हुई है. FY23 में अदाणी विल्मर की आय 58,185 करोड़ रुपये रही है. इसके साथ ही इस साल वॉल्यूम ग्रोथ 14% रही.

इस वित्त वर्ष के लिए कंपनी ने 582 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जबकि पिछले साल कंपनी को 804 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. खाद्य तेल की कीमतें गिरने का असर कंपनी को चौथी तिमाही में देखने को मिला.

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए जानकारी दी कि मार्च तिमाही में मुनाफा करीब 60% घटकर 93.61 करोड़ रुपये रहा, जबकि ब्लूमबर्ग ने 281.3 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान जताया था.

Adani Wilmar Q4 (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 16,011 करोड़ रुपये से घटकर 13,873 करोड़ रुपये

  • EBITDA 533 करोड़ रुपये के अनुमान के मुकाबले 16% घटकर 359 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 2.9% से घटकर 2.6%

  • खाद्य तेल के बिजनेस से आय 12.78% घटकर 10,790 करोड़ रुपये रही, वहीं वॉल्यूम 0.88 मिलियन मीट्रिक टन पर ही रहा.

  • कंपनी का फूड बिजनेस के जरिए रेवेन्यू 53% बढ़कर 1,159 करोड़ रुपये रहा, वहीं वॉल्यूम 38.8% बढ़कर 0.25 मिलियन मीट्रिक टन रहा.

  • इंडस्ट्री एसेंशियल सेगमेंट से आय 7.6% बढ़कर 1,924 करोड़ रुपये रही

  • कंपनी ने इस तिमाही में 15% की वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज की, वहीं पिछली तिमाही में 16% की ग्रोथ रही थी.

बुधवार को नतीजों के पहले कंपनी का शेयर 3.24% टूटकर 402 रुपये के भाव पर बंद हुआ.