Adani Wilmar Q2 Results: खाद्य तेल की कीमतें गिरने से रेवेन्यू कम हुआ, वॉल्यूम ग्रोथ स्थिर

कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सितंबर को खत्म तिमाही में पिछले साल के मुकाबले 13% गिरकर 12,267.2 करोड़ रुपये हो गया है.

Source: Company Website

अदाणी विल्मर (Adani Wilmar Ltd.) की दूसरी तिमाही की बिक्री स्थिर ग्रामीण मांग और डिस्ट्रीब्यूशन विस्तार के चलते लगातार बढ़ी है. हालांकि खाद्य तेल की कम कीमतों की वजह से इसके मुनाफे पर दबाव पड़ा है जिससे इसका रेवेन्यू घट गया है.

कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सितंबर को खत्म तिमाही में पिछले साल के मुकाबले 13% गिरकर 12,267.2 करोड़ रुपये हो गया है. सभी सेगमेंट में ग्रोथ के चलते वॉल्यूम 11% बढ़ा है.

अदाणी विल्मर Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 31.9 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले 130 करोड़ रुपये का घाटा

  • रेवेन्यू 13.3% गिरकर 12267 करोड़ रुपये रही

  • एबिटा 43% गिरकर 143.67 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 1.8% से गिरकर 1.2% रहा