Ambuja Cements Q3 Results: दिसंबर तिमाही में मुनाफे में 39% का उछाल

इस दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 513.68 करोड़ रुपये रहा, जबकि बीते साल दिसंबर तिमाही में मुनाफा 368.99 करोड़ रुपये रहा था.

Source: Company

अदाणी ग्रुप की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) ने दिसंबर तिमाही (Q3FY24) के नतीजे जारी किए हैं. सालाना आधार पर कंपनी को मुनाफे में शानदार 39.21% का इजाफा हुआ है.

इस दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 513.68 करोड़ रुपये रहा, जबकि बीते साल दिसंबर तिमाही में मुनाफा 368.99 करोड़ रुपये रहा था.

आय में भी बढ़त

तीसरी तिमाही में अंबुजा सीमेंट्स की आय में सालाना आधार पर 7.5% का इजाफा देखने को मिला है. जहां बीते साल कंपनी की आय 4,128.5 करोड़ रुपये रही थी, वहीं इस साल कंपनी की आय बढ़कर 4,439.5 करोड़ रुपये हो गई.

अंबुजा सीमेंट्स Q3FY24 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • आय 4,128.5 करोड़ से बढ़कर 4,439.5 करोड़ रुपये, 7.53% का इजाफा

  • मुनाफा 368.99 करोड़ से बढ़कर 513.68 करोड़ रुपये, 39.21% का इजाफा

  • EBITDA 639.28 करोड़ से बढ़कर 851.04 करोड़ रुपये, 33.12% का इजाफा

  • मार्जिन 15.48% से बढ़कर 19.16%

कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए दी.

Also Read: Ambuja Cements Q2 Results: मुनाफा 4 गुना से ज्यादा बढ़कर 643.5 करोड़ रुपये