Ambuja Cements Q1 Results: अनुमान से बेहतर रहा स्टैंडअलोन मुनाफा; ₹571 करोड़ रहा प्रॉफिट

ब्लूमबर्ग एनालिस्ट्स ने 519 करोड़ रुपये मुनाफा रहने का अनुमान लगाया था.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Ambuja Cements Results: FY25 की पहली तिमाही में अंबुजा सीमेंट्स का स्टैंडअलोन मुनाफा 571 करोड़ रुपये रहा है. ब्लूमबर्ग एनालिस्ट्स ने 519 करोड़ रुपये मुनाफा रहने का अनुमान लगाया था.

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक अदाणी ग्रुप के स्वामित्व वाली सीमेंट निर्माता कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा FY25 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 11.5% गिर गया है.

Ambuja Cements Q1 FY25 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • आय 4.5% की गिरावट के साथ 4,516 करोड़ रुपये पर पहुंची (अनुमान 4,738 करोड़ रुपये का था)

  • मुनाफा 11.5% की गिरावट के साथ 571 करोड़ रुपये पर पहुंचा (अनुमान 519 करोड़ रुपये का था)

  • Ebitda 31.9% घटकर 646 करोड़ रुपये पहुंचा (अनुमान 796.6 करोड़ रुपये का था)

  • Ebitda मार्जिन 20.1% से कम होकर 14.3% पहुंचा (अनुमान 16% का था)

कंसोलिडेटेड आंकड़ों की बात करें तो कंपनी का मुनाफा पहली तिमाही में 30% कम हुआ है, लेकिन ये 742.6 करोड़ रुपये के ब्लूमबर्ग अनुमान से बेहतर रहा. मार्जिन 372 बेसिस प्वाइंट कम होकर 15.39% पर पहुंच गया.

पहली तिमाही में आई इस कमजोरी की वजह भारतीय सीमेंट इंडस्ट्री में कमजोर प्राइसिंग के माहौल के चलते है. इससे इस सेगमेंट की तमाम कंपनियों पर असर पड़ा है.

सेल्स वॉल्यूम

अंबुजा सीमेंट्स के सीमेंट और क्लिंकर सेल्स वॉल्यूम (कंसो. और स्टैंडअलोन दोनों आधार पर) में Q1FY25 में 2% का उछाल आया है.

भारतीय सीमेंट इंडस्ट्री के भविष्य के आउटलुक पर चर्चा करते हुए अंबुजा सीमेंट्स की प्रेस रिलीज में कहा गया है कि FY25 में भारत की सीमेंट डिमांड में 7% से 9% की तेजी आएगी और ये 451 मिलियन टन के आसपास रहेगा. बता दें हाउसिंग और इंफ्रा सेक्टर्स सेक्टर्स में तेज डिमांड के साथ-साथ GDP ग्रोथ के साथ मजबूत संबंध होने के चलते सीमेंट सेक्टर में तेजी रहेगी.

कंपनी के मुताबिक सरकार की सभी को घर देने की योजना, नेशनल इंफ्रा प्लान, PM गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान और अन्य योजनाओं के तहत 3 ट्रिलियन डॉलर के निवेश की योजना है.