Ambuja Cement Results: FY25 की दूसरी तिमाही में अंबुजा सीमेंट का स्टैंडअलोन मुनाफा 500.66 करोड़ रुपये रहा है. ब्लूमबर्ग एनालिस्ट्स ने 458.5 करोड़ रुपये मुनाफा रहने का अनुमान लगाया था.
हालांकि एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक अदाणी ग्रुप के स्वामित्व वाली सीमेंट कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा FY25 की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 22.23% गिर गया है.
अंबुजा सीमेंट Q2 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)
मुनाफा 22.23% घटा, 643.84 करोड़ से घटकर 500.66 करोड़ रुपये (अनुमान 458.5 करोड़ रुपये का था)
आय 6.13% बढ़ी, 3,969.79 करोड़ से बढ़कर 4,213.24 करोड़ रुपये (अनुमान 3,923.5 करोड़ रुपये का था)
EBITDA 12.02% घटा, 773.43 करोड़ से घटकर 680.52 करोड़ रुपये (अनुमान 522.86 करोड़ रुपये का था)
मार्जिन 19.48% से घटकर 16.15% (अनुमान 13.3% का था)
सेल्स वॉल्यूम
अंबुजा सीमेंट का बिक्री देशभर में सीमेंट की कम कीमतों के बावजूद बढ़ी है. ऊर्जा और तेल की लागत में सालाना 17% की गिरावट आई है. इसके अलावा ढुलाई खर्च में सालाना आधार पर 2% की गिरावट आई है. सेल्स में सालाना आधार पर 9% की बढ़ोतरी हुई है. ये 14.2 मिलियन टन पर पहुंच गई है. Q2 वॉल्यूम पिछले 5 साल में किसी Q2 सीरीज में सबसे ज्यादा है.
अनुमान से बेहतर नतीजों के बाद कंपनी के शेयर में 4% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. शेयर 582.25 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया.