पेंट बनाने वाली दिग्गज कंपनी एशियन पेंट्स ने Q2 FY25 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. कंपनी के मुनाफे में 44% (YoY) की जबरदस्त गिरावट आई और ये 694 करोड़ रुपये रहा.
जबकि Q2 में कंपनी की आय 8,028 करोड़ रुपये रही, इसमें भी सालाना आधार पर 5.3% की गिरावट दर्ज की गई.
ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल ने कंपनी की आय 8,581 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया था. जबकि मुनाफा 1,079 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था. इस हिसाब से नतीजे अनुमानों से काफी कमजोर रहे हैं.
एशियन पेंट्स Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 44% गिरा, 1,232 करोड़ रुपये से गिरकर 694 करोड़ रुपये पर पहुंचा (अनुमान 1,079 करोड़ रुपये का था)
आय में 5.3% की गिरावट, 8,479 करोड़ रुपये से गिरकर 8,028 करोड़ रुपये हुई (अनुमान 8,581 करोड़ रुपये का था)
EBITDA में 28% की गिरावट, 1,716 करोड़ रुपये से गिरकर 1,240 करोड़ रुपये पहुंचा (अनुमान 1,565 करोड़ रुपये का था)
मार्जिन 20.24% से गिरकर 15.44% पर पहुंचा
शुक्रवार, 8 नवंबर को सितंबर तिमाही के नतीजों से पहले एशियन पेंट्स के शेयर्स में BSE पर 2.67% की भारी गिरावट रही थी और ये 2,767 रुपये पर बंद हुआ था.