Bajaj Auto Q1 Results: अनुमान के मुताबिक नतीजे, 42% बढ़ा मुनाफा लेकिन एक्सपोर्ट गिरा

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं.

Source: Vijay Sartape/BQ Prime

2-व्हीलर, 3-व्हीलर बनाने वाली देश की अग्रणी ऑटो कंपनियों में शुमार बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने जून तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. FY 2023-24 की पहली तिमाही में अच्‍छी सेल्‍स के चलते बजाज ऑटो का मुनाफा बढ़ा है.

एक्‍सचेंज फाइलिंग के अनुसार, 30 जून को समाप्‍त हुई तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 42% बढ़कर 1,665 करोड़ रुपये हो गया, जबकि ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में 1,656 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान जताया गया था.

बजाज ऑटो Q1 नतीजे (कंसो YoY)

  • आय 29% बढ़कर 10,310 करोड़ रुपये रही. (अनुमान 10,387 करोड़ रुपये था)

  • नेट प्रॉफिट 42% बढ़कर 1,665 करोड़ रुपये रहा. (अनुमान 1,656 करोड़ रुपये था)

  • EBITDA 51% बढ़कर 1,954 करोड़ रुपये रहा. (अनुमान 1,983 करोड़ रुपये था)

  • EBIDTA मार्जिन 16.2% से बढ़कर 19% रहा. (अनुमान 19.1% था)

आय 29% बढ़कर 10,310 करोड़ रुपये रही है, जबकि ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में अनुमान 10,387 करोड़ रुपये था. EBITDA 51% बढ़कर 1,954 करोड़ रुपये रहा है जबकि अनुमान 1,983 करोड़ रुपये था. EBIDTA मार्जिन 16.2% से बढ़कर 19% रहा है जो कि अनुमानित 19.1% के करीब ही है

जून तिमाही में अच्‍छी बिक्री

बजाज ऑटो की कुल मोटरसाइकिल सेल साल-दर-साल 5% बढ़कर 8.89 लाख यूनिट हो गई, जबकि तिपहिया वाहनों की बिक्री में 59.6% की बढ़ोतरी से कुल डिस्पैच में 10% की बढ़ोतरी हुई.

जून तिमाही में करीब 33.6% की गिरावट के साथ एक्सपोर्ट में गिरावट जारी रही, लेकिन घरेलू बिक्री में 82% की वृद्धि हुई, जिससे विदेशी बाजारों में गिरावट की आंशिक भरपाई हो पाई.

मंगलवार को नतीजे घोषित होने के बाद बजाज ऑटो के शेयरों में 1% की गिरावट आई, जबकि दोपहर 01.40 बजे निफ्टी 50 में 0.2% की गिरावट दर्ज की गई.

Also Read: Tata Steel Q1 Results: मुनाफा 92% घटा लेकिन नतीजे अनुमान से बेहतर