Bajaj Auto Q4 Results: देश की दिग्गज कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने Q4 में बाजार के अनुमान मुताबिक नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का मुनाफा 5.8% बढ़ा है.
आय में हुई बढ़ोतरी
बजाज ऑटो का मुनाफा 1,936 करोड़ से बढ़कर 2,049 करोड़ रुपये हो गया है. अनुमानित मुनाफा 2,013 करोड़ रुपये था. कंपनी की आय भी 5.8% बढ़ी है. अब ये 11,484 करोड़ से बढ़कर 12,148 करोड़ रुपये हो गई है. आय के लिए अनुमान 12,113 करोड़ रुपये था.
EBITDA में 6.3% का इजाफा हुआ है, अब ये 2,306 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,451 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी के मार्जिन में भी बढ़ोतरी हुई है, मार्जिन 20% से बढ़कर 20.2% हो गया है.
Also Read: Suzlon Energy Q4 Results: सुजलॉन एनर्जी ने दिखाया कमाल; 465% बढ़ा मुनाफा, आय में भी हुआ इजाफा
210 रुपये/शेयर के डिविडेंड का ऐलान
कंपनी ने 210 रुपये/शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है. स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, आने वाली AGM में में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद डिविडेंड का भुगतान 8 अगस्त या उसके आसपास किया जाएगा. कंपनी 5,864 करोड़ रुपये का भुगतान डिविडेंड के जरिए करेगी. बजाज ऑटो की एनुअल जर्नल मीटिंग (AGM) 6 अगस्त को पुणे में होगी.
पिछले डिविडेंड भुगतान की बात करें तो फाइनेंशियल ईयर 2024 में बजाज ऑटो का डिविडेंड 80 रुपये था, जबकि FY 2023 और 2022 में ये 140 रुपये था.
बजाज ऑटो Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 5.8% बढ़ा; 1,936 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,049 करोड़ रुपये (अनुमानित 2,013 करोड़ रुपये)
आय 5.8% बढ़ी; 11,484 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,148 करोड़ रुपये (अनुमानित 12,113 करोड़ रुपये)
EBITDA में 6.3% का इजाफा; 2,306 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,451 करोड़ रुपये (अनुमानित 2,434 करोड़ रुपये)
मार्जिन 20% से बढ़कर 20.2% (अनुमानित 20%)
कंपनी ने 210 रुपये/शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया