Bharti Airtel Q1 Results: दोगुना हुआ मुनाफा, ARPU में 2 रुपये की बढ़त

इस तिमाही में कंपनी का मोबाइल ARPU यानी प्रति ग्राहक आय 209 रुपये से बढ़कर 211 रुपये (QoQ) हो गयी है.

अब एयरटेल (Airtel) ने फिक्स्ड लाइन ग्राहकों के लिये पेश किया मुफ्त डाटा (प्रतीकात्मक फोटो)

देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का मुनाफा जून तिमाही में 2,068 करोड़ के मुकाबले 4,718 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 2.4% बढ़ा है ये 37,599 करोड़ से बढ़कर 38,506 करोड़ रुपये हो गया है.

इस तिमाही में कंपनी का मोबाइल ARPU यानी प्रति ग्राहक आय 1% बढ़ी है, 209 रुपये से बढ़कर 211 रुपये (QoQ) हो गयी है.

भारती एयरटेल Q1 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • 2,068 करोड़ के मुकाबले 4,718 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • रेवेन्यू 2.4% बढ़ा, 37,599 करोड़ से बढ़कर 38,506 करोड़ रुपये

  • EBITDA 1.8% बढ़ा, 19,365 करोड़ से बढ़कर 19,708 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 51.5% से घटकर 51.2%

  • मोबाइल सर्विसेज ARPU 1% बढ़ा, 209 रुपये से बढ़कर 211 रुपये (QoQ)

Also Read: Bharti Airtel Tariff Hike: जियो के बाद भारती एयरटेल ने भी बढ़ाए दाम, टैरिफ में 10-21% तक की बढ़ोतरी

भारती एयरटेल के नतीजे सोमवार को बाजार बंद होने के बाद आए हैं. कंपनी का शेयर 1.66% गिरकर 1,469 रुपये पर बंद हुआ था.

लेखक गौरव