Bharti Airtel Q4 Results: अनुमान से कमजोर नतीजे, मुनाफा 2% बढ़ा, ARPU भी सपाट

एयरटेल की प्रति कस्टमर आय यानी ARPU में 1 रुपये की बढ़त आई है और ये 208 रुपये से बढ़कर 209 रुपये प्रति यूजर हो गई है.

Source: NDTV Profit

भारती एयरटेल का मुनाफा मार्च तिमाही में बढ़ा है लेकिन ये आंकड़ा एनालिस्ट के अनुमान से कमजोर ही रहा है. चौथी तिमाही (Q4FY24) में एयरटेल का मुनाफा 2.3% बढ़कर 2,068 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. हालांकि आय में इस तिमाही में हल्की गिरावट देखने को मिली है और ये 0.8% घटकर 37,599 करोड़ रुपये पर आ गई है.

ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में कंपनी को 3,274 करोड़ रुपये के मुनाफे और 38,607.3 करोड़ रुपये की आय का अनुमान था. टेलीकॉम कंपनी के प्रति कस्टमर आय यानी ARPU में 1 रुपये की बढ़त आई है और ये 208 रुपये से बढ़कर 209 रुपये प्रति यूजर हो गई है.

एयरटेल Q4 FY24 नतीजे (QoQ)

  • मुनाफा 2.3% बढ़कर 2,068 करोड़ रुपये (3,274 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • आय 0.8% घटकर 37,599 करोड़ रुपये (38,607.3 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • ऑपरेटिंग मुनाफा 2.3% घटकर 19,365 करोड़ रुपये (20,480.4 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • मार्जिन 52.28% से घटकर 51.5%

  • ARPU 208 रुपये से बढ़कर 209 रुपये

नतीजों के पहले भारती एयरटेल का शेयर BSE पर 0.09% की गिरावट के साथ 1,285.4 पर बंद हुआ

जरूर पढ़ें
1 Airtel v/s Jio: एयरटेल और जियो के प्‍लान कितने महंगे हुए, आपके लिए कौन-सा बेस्‍ट? ये रही पूरी डिटेल
2 Bharti Airtel Tariff Hike: जियो के बाद भारती एयरटेल ने भी बढ़ाए दाम, टैरिफ में 10-21% तक की बढ़ोतरी
3 कैसी रही निफ्टी की मार्च तिमाही? नतीजों में किन शेयरों, सेक्टरों का कैसा रहा परफॉर्मेंस?