Cipla Q1 Results: अनुमान के मुताबिक रहे नतीजे, मुनाफा 18% बढ़ा

कंपनी का मुनाफा 998 करोड़ से बढ़कर 1,175 करोड़ रुपये हो गया है.

Source: Company Website

फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी सिप्ला (Cipla) ने जून तिमाही में अनुमान के मुताबिक नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का मुनाफा 18% बढ़ा है और 998 करोड़ से बढ़कर 1,175 करोड़ रुपये हो गया है.

रेवेन्यू में 6% की बढ़त

वहीं, कंपनी के रेवेन्यू में 6% की बढ़त देखने को मिली है और ये 6,329 करोड़ से बढ़कर 6,694 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. जबकि ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में कंपनी को इस तिमाही में 1,120.4 करोड़ रुपये के मुनाफे और 6,795.5 करोड़ रुपये की आय का अनुमान था.

सिप्ला Q1 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 18% बढ़ा, 998 करोड़ से बढ़कर 1,175 करोड़ रुपये (1,120.4

    करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • रेवेन्यू 6% बढ़ा, 6,329 करोड़ से बढ़कर 6,694 करोड़ रुपये (6,795.5 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • EBITDA 15% बढ़ा, 1,494 करोड़ से बढ़कर 1,716 करोड़ रुपये (1,671.3

    करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • मार्जिन 23.6% से बढ़कर 25.6% (24.6% का अनुमान था)

सिप्ला के शेयर 5.76% बढ़कर 1,586 रुपये/ शेयर पर बंद हुआ, जबकि बेंचमार्क NSE निफ्टी 50 में 1.76% की बढ़त दर्ज की गई.

लेखक गौरव