Mazagon Dock Shipbuilders Q4 Results: सरकारी PSU Mazagon Dock शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने कमजोर चौथी तिमाही नतीजे जारी किए हैं. गुरुवार को एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, सरकारी कंपनी के मुनाफे में 51% की गिरावट देखी गई है. कंपनी को 325 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है, पिछले साल ये 663 करोड़ रुपए का था.
आय में भी हल्की बढ़त
हालांकि आय में 2.3% की बढ़ोतरी देखी गई है. पिछले साल के 3,103.6 करोड़ रुपए के मुकाबले FY,2025 की चौथी तिमाही में कंपनी की आय 3253 करोड़ रुपए की रही है. कंपनी का Ebitda 83% गिरा है और ये 524 करोड़ रुपए से घटकर 90 करोड़ रुपए पर आ गया है. नतीजे कितने खराब है, इसे मार्जिन से समझा जा सकता है. कंपनी का मार्जिन 16.9% से गिरकर 2.8% पर आ गया है.
खर्च बढ़ने से रिजल्ट हुए कमजोर
चौथी तिमाही के नतीजे ज्यादा खर्च बढ़ने से कमजोर आए हैं. ऑपरेशनल परफॉर्मेंस पर भी इसका असर पड़ा है. सब-कॉन्ट्रक्टिंग कॉस्ट 63.5 करोड़ रुपए से बढ़कर 589 करोड़ रुपए हो गई है. दूसरी इनकम भी 348 करोड़ रुपए से घटकर 309 करोड़ रुपए रह गईं हैं. साथ ही दूसरी परियोजना के खर्चों में चार गुना इजाफा हुआ है.
Mazagon Dock Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 51% कम हुआ, 663 करोड़ रुपये से बढ़कर 325 करोड़ रुपये
आय 2.3% बढ़ी, 3,174.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,103.6 करोड़ रुपये
EBITDA में 83% की गिरावट, 524 करोड़ रुपये से कम होकर 90 करोड़ रुपये
मार्जिन 16.9% से गिरकर 2.8%
हालांकि पूरे साल की बात करें तो प्रॉफिट FY 24 में 1,809 करोड़ रुपए के मुकाबले 26% बढ़कर 2,277 करोड़ रुपए का हुआ है. इसके साथ ही कंपनी के बोर्ड ने FY 2024-25 के लिए 2.71 रुपए/इक्विटी शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है.
ऐसा है शेयर का हाल
Mazagon Dock के शेयर NSE पर 2.98% बढ़कर 3,773 रुपए पर बंद हुए, जबकि बेंचमार्क निफ्टी 50 में 0.33% की बढ़त दर्ज की गई. पिछले 12 महीनों में स्टॉक में 122.36% और साल दर साल के आधार पर 68.6% की बढोतरी हुई है.
एनालिस्ट ने दी शेयर पर ये राय
ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी पर नज़र रखने वाले 6 में से 4 एनालिस्ट ने शेयर को खरीदने की सलाह दी है, वहीं 1 ने होल्ड और एक ने बेचने का सुझाव दिया है.