HCL Tech Q1 Results: HCL टेक के Q1 नतीजे अनुमान से बेहतर, मुनाफा 7% बढ़ा

आमदनी में पिछली तिमाही के मुकाबले 1.6% की कमी आई है. जून तिमाही में रेवेन्यू 28,057 करोड़ रुपये रहा है

Source: HCL Tech

देश की तीसरी सबसे बड़ी IT कंपनी HCL टेक के पहली तिमाही नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. कंपनी का मुनाफा 7% बढ़ा है, हालांकि आय में तिमाही आधार पर 1.6% की हल्की कमी आई है. जून तिमाही में रेवेन्यू 28,057 करोड़ रुपये रहा है. मार्जिन के फ्रंट पर कुछ चिंता है. कंपनी का EBIT 4.6% घटा है और ये 5,024 करोड़ से घटकर 4,795 करोड़ रुपये पर आ गया है. EBIT मार्जिन भी 17.6% से घटकर 17.1% हो गया है.

HCL टेक ने निवेशकों को 12 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है.

HCL टेक Q1 (QoQ)

  • मुनाफा 6.6% बढ़ा, 3,995 करोड़ से बढ़कर 4,259 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 1.2% घटा, 28,499 करोड़ से घटकर 28,057 करोड़ रुपये

  • EBIT 4.6% घटा, 5,024 करोड़ से घटकर 4,795 करोड़ रुपये

  • EBIT मार्जिन 17.6% से घटकर 17.1%

  • बोर्ड ने 12 रुपये/ शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया

Also Read: Brokerage View: TCS और ABB पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?