Hero MotoCorp Q1 Results: मुनाफा 36% बढ़ा, रेवेन्यू में भी 16% की बढ़ोतरी

पहली तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 825 करोड़ से बढ़कर 1,123 करोड़ रुपये हो गया है.

Hero MotoCorp का मकसद सभी सेगमेंट में ग्राहकों की मांग को पूरा करना है.

2-व्हीलर बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प का मुनाफा जून तिमाही (Q1FY25) में 36% बढ़ा है. पहली तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 825 करोड़ से बढ़कर 1,123 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी का रेवेन्यू 16% बढ़ा है और 8,767 करोड़ से बढ़कर 10,144 करोड़ रुपये हो गया है.

कंपनी का EBITDA मार्जिन 13.8% से बढ़कर 14.4% हो गया है. वहीं, इसका EBITDA 21% बढ़ा है. अब ये 1,206 करोड़ से बढ़कर ये 1,460 करोड़ रुपये हो गया है.

ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में कंपनी को 1,157 करोड़ रुपये के मुनाफे और 10,432 करोड़ रुपये की रेवेन्यू के अनुमान था. यानी नतीजे करीब-करीब अनुमान के मुताबिक रहे हैं.

हीरो मोटोकॉर्प Q1 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • मुनाफा 36% बढ़ा, 825 करोड़ से बढ़कर 1,123 करोड़ रुपये (1,157 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • रेवेन्यू 16% बढ़ा, 8,767 करोड़ से बढ़कर 10,144 करोड़ रुपये (10,432 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • EBITDA 21% बढ़ा, 1,206 करोड़ से बढ़कर 1,460 करोड़ रुपये ((1,541 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • EBITDA मार्जिन 13.8% से बढ़कर 14.4% (14.80% का अनुमान था)

Also Read: Hero MotoCorp इस साल रिकॉर्ड संख्या में नए मॉडल उतारेगी, प्रीमियम सेगमेंट पर फोकस: सीईओ

लेखक गौरव