Hero MotoCorp Q1 Results: मुनाफा 32% बढ़ा, लेकिन अनुमान से कमजोर रहे नतीजे

ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में कंपनी को 876 करोड़ रुपये के मुनाफे और 8,958 करोड़ रुपये की आय का अनुमान था.

Source: BQ Prime

2-व्हीलर बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी, हीरो मोटोकॉर्प का मुनाफा जून तिमाही में 32% बढ़ा है. वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 624.5 करोड़ से बढ़कर 824.7 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी की आय आय 4% बढ़ी है और 8,392.5 करोड़ से बढ़कर 8,767.3 करोड़ रुपये हो गई है.

ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में कंपनी को 876 करोड़ रुपये के मुनाफे और 8,958 करोड़ रुपये की आय का अनुमान था.

जून तिमाही में कंपनी की बिक्री 13.53 लाख रही है जो सालाना आधार पर 3% घटी है हालांकि तिमाही-दर-तिमाही आधार पर ये बिक्री 6.5% बढ़ी है.

हीरो मोटोकॉर्प Q1 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • मुनाफा 32% बढ़ा, 624.5 करोड़ से बढ़कर 824.7 करोड़ रुपये (876 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • आय 4% बढ़ी, 8,392.5 करोड़ से बढ़कर 8,767.3 करोड़ रुपये (8,958 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • EBITDA 28% बढ़ा, 940.8 करोड़ से बढ़कर 1206.2 करोड़ रुपये (1,185 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • मार्जिन 11.2% से बढ़कर 13.8% (13.2% का अनुमान था)

गुरुवार को नतीजों के पहले हीरो मोटोकॉर्प का शेयर BSE पर 0.75% की गिरावट के साथ 3034.30 पर बंद हुआ.