Hero MotoCorp Q3 Results: अनुमान मुताबिक नतीजे, बिक्री में गिरावट का रहा असर

दिसंबर तिमाही में हीरो मोटोकॉर्प का मुनाफा 686 करोड़ से बढ़कर 711 करोड़ रुपये हो गया है. ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में 718 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान था.

Source: Company Website

टू-व्हीलर बनाने वाली दिग्गज कंपनी, हीरो मोटोकॉर्प के दिसंबर तिमाही नतीजों पर बिक्री में गिरावट का असर रहा. कंपनी का मुनाफा 4% बढ़ा और 686 करोड़ से बढ़कर 711 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में भी 718 करोड़ मुनाफे का अनुमान था.

आय के मामले में भी आंकड़े लगभग एनालिस्ट पोल के मुताबिक ही आए हैं. तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 7,883 करोड़ से बढ़कर 8,031 करोड़ रुपये रही है. ब्लूमबर्ग के पोल में 8,063 करोड़ आय का अनुमान था.

इस तिमाही में हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री सालाना आधार पर 4% और तिमाही आधार पर 13% गिरकर 12.4 लाख यूनिट रही है. बिक्री में गिरावट की वजह ग्रामीण क्षेत्रों से कमजोर डिमांड है.

हम अपना मार्केट शेयर रिकवर कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि अगली कुछ तिमाहियों में हमारे लॉन्च की योजनाओं से ये रिकवरी और तेजी से आगे बढ़ेगी.
निरंजन गुप्ता, CFO, हीरो मोटोकॉर्प

हीरो मोटोकॉर्प Q3 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 4% बढ़ा, 686 करोड़ से बढ़कर 711 करोड़ रुपये (718 करोड़ का अनुमान था)

  • आय 2% बढ़ी, 7,883 करोड़ से बढ़कर 8,031 करोड़ रुपये (8,063 करोड़ का अनुमान था)

  • EBITDA 4% घटा, 960 करोड़ से घटकर 924 करोड़ रुपये (962 करोड़ का अनुमान था)

  • EBITDA मार्जिन 12.2% से घटकर 11.5% (11.9% का अनुमान था)

नतीजों के पहले हीरो मोटोकॉर्प का शेयर BSE पर 1.52% की गिरावट के साथ 2653.65 पर बंद हुआ.