HUL Q1 Results: अनुमान के मुताबिक नतीजे, मुनाफा 2.2% बढ़ा

सालाना आधार पर कंपनी की आय में सिर्फ 1.4% की बढ़त देखने को मिली है.

Source: Reuters

देश की दिग्गज FMCG कंपनी HUL ने जून तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. कंपनी का मुनाफा 2.2% बढ़कर 2,612 करोड़ रुपये हो गया है.

ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल के अनुमान के मुताबिक कंपनी के नतीजे आये हैं. ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में 2,601 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान था.

पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2,556 करोड़ रुपये था. सालाना आधार पर कंपनी की आय में 1.4% की बढ़त देखने को मिली है. आय 15,496 करोड़ से बढ़कर 15,707 करोड़ रुपये हो गई है.

4% की वॉल्यूम ग्रोथ

इस तिमाही में कंपनी ने सालाना आधार पर 4% की वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज की है. जबकि पिछली तिमाही में कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ 2% रही थी.

HUL Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 2.2% बढ़ा, 2,556 करोड़ से बढ़कर 2,612 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 1.4% बढ़ा, 15,496 करोड़ से बढ़कर 15,707 करोड़ रुपये

  • EBITDA 2.2% बढ़ा, 3,665 करोड़ से बढ़कर 3,744 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 23.7% से बढ़कर 23.8%

लेखक गौरव