HUL Q3 Results: मुनाफे में 1% की मामूली बढ़त, आय सपाट लेकिन मार्जिन में हल्की गिरावट

ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में कंपनी को 2,664.5 करोड़ रुपये के मुनाफे और 15,642.2 करोड़ रुपये की आय का अनुमान था

Source: Reuters

देश की सबसे बड़ी FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर की तीसरी तिमाही में आय घटी है. कंपनी की बिक्री ₹15,597 करोड़ से घटकर 15,567 करोड़ रुपये पर आ गई है, जबकि ब्लूमबर्ग ने ₹15,642.2 करोड़ का अनुमान लगाया था.

बिक्री में भले ही 0.2% हल्की गिरावट आई है. लेकिन मुनाफा हल्का बढ़ा है. कंपनी का मुनाफा 2,481 करोड़ से बढ़कर 2,508 करोड़ रुपये हो गया है, इसमें 1% की मामूली बढ़त हुई है. मुनाफे में ये बढ़त ब्लूमबर्ग के 2,664.5 करोड़ रुपये के अनुमान से काफी कम है.

HUL का EBITDA मार्जिन 23.7% से घटकर 23.5% पर आ गया है, जबकि ब्लूमबर्ग ने 23.9% का अनुमान लगयाा था.

HUL Q3 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 1.1% बढ़ा, 2,481 करोड़ से बढ़कर 2,508 करोड़ रुपये (2,664.5 करोड़ का अनुमान)

  • आय 0.2% घटी, 15,597 करोड़ से घटकर 15,567 करोड़ रुपये (15,642.2 करोड़ का अनुमान)

  • EBITDA 0.8% घटा, 3,694 करोड़ से घटकर 3,666 करोड़ रुपये (3,734.2 करोड़ का अनुमान)

  • EBITDA मार्जिन 23.7% से घटकर 23.5% (23.9% का अनुमान)

शुक्रवार को नतीजों के पहले HUL का शेयर BSE पर 0.66% की हल्की बढ़त के साथ 2564.75 पर बंद हुआ.