सितंबर तिमाही में ह्युंदई मोटर इंडिया के नतीजे कमजोर रहे हैं. Q2 FY25 में ह्युंदई के मुनाफे में 16% की गिरावट आई और ये 1,338 करोड़ रुपये रहा. इसके अलावा कंपनी की आय में 8.3% की गिरावट देखी गई और Q2 में ह्युंदई की आय 16,876 करोड़ रुपये रही.
ह्युंदई इंडिया Q2 FY25 (स्टैंडअलोन, YoY)
मुनाफे में 16% की गिरावट, 1,602 करोड़ रुपये से गिरकर 1,338 करोड़ रुपये पहुंचा
आय में 8.3% की गिरावट, 18,409 करोड़ रुपये से गिरकर 16,876 करोड़ रुपये पर पहुंची
EBITDA में 11% की गिरावट, 2,400 करोड़ रुपये से गिरकर 2,138 करोड़ रुपये रहा
EBITDA मार्जिन 13% से गिरकर 12.7% पर पहुंचा
नतीजों पर ह्युंदई इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर उंसू किम ने कहा, 'बाजार की कमजोर स्थितियों के बावजूद हम H1 FY25 में मुनाफा बनाने में कामयाब रहे. ऐसा हमारी लागत को नियंत्रित करने की कोशिशों के चलते हुआ है.'
उन्होंने आगे कहा, 'आगे हम क्रेटा EV लॉन्च करने वाले हैं, ये EV मार्केट के लिए गेम चेंजर साबित होगी.'
बता दें पिछले महीने ही ह्युंदई इंडिया भारत का सबसे बड़ा IPO लेकर आई थी. लेकिन इसकी लिस्टिंग कमजोर रही थी. रिटेल इन्वेस्टर्स ने अपने लिए रिजर्व हिस्से में सिर्फ आधा सब्सक्राइब किया था.
नतीजों के बाद दोपहर 2:57 बजे ह्युंदई मोटर इंडिया का शेयर 1.55% की बड़ी गिरावट के साथ 1,792.15 रुपये पर है.