ICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 15% बढ़कर 11,792 करोड़ रुपये हुआ, NII में 9% की ग्रोथ

दिसंबर तिमाही में ग्रॉस NPA एडिशंस 6,085 करोड़ रुपये का दर्ज हुआ है. जो कि सितंबर तिमाही में 5,073 करोड़ रुपये था.

ब्याज आय बढ़ने और एसेट क्वालिटी में स्थिरता से ICICI बैंक (ICICI Bank Ltd.) का मुनाफा करीब 15% YoY बढ़कर 11,792 करोड़ रुपये रहा है. जो कि ब्लूमबर्ग के अनुमान से ज्यादा है, ब्लूमबर्ग का अनुमान 11,495 करोड़ रुपये था. तीसरी तिमाही के लिए प्रॉविजनिंग और कंटीजेंसीज साल दर साल 17% बढ़कर 1,227 करोड़ रुपये हो गईं हैं.

NII बढ़ा, NIM गिरा

नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर 9.1% बढ़कर 20,371 करोड़ रुपये रही है, जो कि पहले Q3FY2024 में 18,678 करोड़ रुपये थी. नेट इंटरेस्ट मार्जिन दिसंबर तिमाही में गिरकर 4.25% रहा है, जो कि पिछली तिमाही में 4.27% था और पिछले साल 4.43% था.

दिसंबर को खत्म तिमाही में बैंक की एसेट क्वालिटी स्थिर बनी हुई है. ग्रॉस NPA एसेट रेश्यो गिरकर 1.96% पर आ गया है, जो कि पिछली तिमाही में 1.97% था और साल भर पहले 2.30% था. नेट NPA तिमाही आधार पर 0.42% पर फ्लैट है और सालाना आधार पर 0.44% रहा है.

NPA भी बढ़ा

दिसंबर तिमाही में ग्रॉस NPA एडिशंस 6,085 करोड़ रुपये का दर्ज हुआ है. जो कि सितंबर तिमाही में 5,073 करोड़ रुपये था. ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि बैंक को आमतौर पर वित्त वर्ष की पहली और तीसरी तिमाही में किसान क्रेडिट कार्ड पोर्टफोलियो से ऊंचा NPA मिलता है.

तीसरी तिमाही के दौरान राइट-ऑफ और बिक्री को छोड़कर, NPA की वसूली और अपग्रेड 3,392 करोड़ रुपये था, जो जुलाई-सितंबर में 3,319 करोड़ रुपये से अधिक था. बैंक ने 2,011 करोड़ रुपये का ग्रॉस NPA राइट ऑफ कर दिया है.

अच्छी लोन ग्रोथ से बैंक के प्रदर्शन में सहायता मिलती रही है. बैंक का डोमेस्टिक ग्रॉस एडवांस सालाना आधार पर 14% की ग्रोथ के साथ 13.14 लाख करोड़ रुपये हो गया है. इस तिमाही के दौरान नेट डोमेस्टिक एडवांस में साल-दर-साल 15% से अधिक की बढ़ोतरी हुई है.

जबकि रिटेल लोन पोर्टफोलियो में साल-दर-साल लगभग 11% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. बिजनेस बैंकिंग पोर्टफोलियो में साल-दर-साल 33% की ग्रोथ दर्ज हुई है. ग्रामीण पोर्टफोलियो में 12% से अधिक की ग्रोथ हुई है और घरेलू कॉर्पोरेट पोर्टफोलियो में 13% की बढ़ोतरी हुई है.

सालाना आधार पर डिपॉजिट में 14% से अधिक बढ़कर 15.20 लाख करोड़ रुपये हो गई है.