Infosys Q2 Results: मुनाफा 2.2% बढ़ा, रेवेन्यू गाइडेंस बढ़ाकर 4.5% किया; मगर बाजार निराश, ADR 3% तक टूटा

नतीजों के साथ इंफोसिस ने 21 रुपये/शेयर के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है.

इंफोसिस (Infosys) ने अक्टूबर तिमाही में सपाट नतीजे पेश किए, कंपनी ने रेवेन्यू गाइडेंस को बढ़ाकर 3.75% से 4.5% कर दिया है. अक्टूबर तिमाही में मुनाफा 2.2% बढ़ा है, ये 6,374 करोड़ से बढ़कर 6,516 करोड़ रुपये हो गया है.

इंफोसिस की आय में 4.3% की ग्रोथ देखने को मिली है और ये 39,315 करोड़ से बढ़कर 40,986 करोड़ रुपये हो गई है. ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में 6,831 करोड़ रुपये के मुनाफे और 40,820 करोड़ रुपये की आय का अनुमान था. बात करें कंपनी के EBIT की तो ये 4.4% बढ़कर 8,288 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,649 करोड़ रुपये हो गया है.

नतीजों के साथ इंफोसिस ने 21 रुपये/शेयर के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है.

अच्छे नतीजों के बावजूद कंपनी के ADR में 3% तक की जोरदार गिरावट आई है.

इंफोसिस Q2 नतीजे (QoQ)

  • मुनाफा 6,374 करोड़ से बढ़कर 6,516 करोड़ रुपये (6,831 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • आय 39,315 करोड़ से बढ़कर 40,986 करोड़ रुपये (40,820 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • EBIT 8,288 करोड़ से बढ़कर 8,649 करोड़ रुपये (8,699 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • EBIT मार्जिन 21.1%

  • FY25 के लिए गाइडेंस 3.75% से 4.5%

गुरुवार को नतीजों के पहले इंफोसिस का शेयर NSE पर 2.84% बढ़कर 1,974.55 पर बंद हुआ.