Infosys Q4 Results: मुनाफा 30.5% बढ़ा लेकिन आय अनुमान से कमजोर, FY25 में 1-3% का रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस

ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में कंपनी को इस तिमाही में 6,162 करोड़ रुपये के मुनाफे और 38,576 करोड़ रुपये की आय का अनुमान था.

Source: NDTV Profit/Vijay Sartape

दिग्गज IT कंपनी इंफोसिस ने मार्च तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. कंपनी के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. हालांकि मुनाफे में 30.5% की ग्रोथ देखने को मिली है लेकिन आय में 2.3% की गिरावट दिखी है.

Q4 में कंपनी की आय 2.3% घटकर 37,923 करोड़ रुपये रही है वहीं मुनाफा 30.5% बढ़कर 7,975 करोड़ रुपये रहा है. नतीजों के साथ कंपनी ने 20 रुपये/शेयर के डिविडेंड और 8 रुपये/शेयर के स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया. कंपनी ने FY25 में 1-3% का रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस भी दिया है.

Infosys Q4 Results

  • मुनाफा 30.5% बढ़कर 7,975 करोड़ रुपये (6,162 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • आय 2.3% घटकर 37,923 करोड़ रुपये (38,576 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • EBIT 4.3% बढ़कर 7,621 करोड़ रुपये (7,994.7 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • EBIT मार्जिन 20.5% से घटकर 20.1% (20.70% का अनुमान था)

  • 20 रुपये/शेयर के डिविडेंड और 8 रुपये/शेयर के स्पेशल डिविडेंड का ऐलान