एयरलाइन कंपनी इंडिगो (IndiGo) की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड ने जून तिमाही के नतीजे पेश किए. कंपनी का जून तिमाही में मुनाफा में 47.5% बढ़ा है. इंडिगो को जून तिमाही में केवल 1,063 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जबकि पिछले साल कंपनी को जून तिमाही में 721 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
ADVERTISEMENT
कंपनी के रेवेन्यू में भी 17.3% की बढ़ोतरी देखने को मिली है. जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 16,683 करोड़ रुपये से बढ़कर 19,571 करोड़ रुपये हो गया है.
इंटरग्लोब एविएशन Q1 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 47.5% बढ़ा, 721 करोड़ से बढ़कर 1063 करोड़ रुपये
रेवेन्यू 17.3% बढ़ा, 16,683 करोड़ से बढ़कर 19,571 करोड़ रुपये
EBITDAR 15.5% बढ़ा, 5,053 करोड़ से बढ़कर 5,840.8 करोड़ रुपये
EBITDAR मार्जिन 30.3% से घटकर 29.8%