ITC Q1 Results: अनुमान के मुताबिक रहे नतीजे, आय 7.2% बढ़ी

ब्लूमबर्ग के मुताबिक इस तिमाही में ITC को 5,160 करोड़ रुपये के मुनाफे और 17,158 करोड़ रुपये की आय का अनुमान था.

Source: ITC/Facebook

FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी ITC ने जून तिमाही में अनुमान के मुताबिक नतीजे पेश किए हैं. कंपनी की आय में 7% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है. वहीं मुनाफे में भी करीब 15 करोड़ रुपये की मामूली बढ़त देखने को मिली है.

ITC की आय इस तिमाही में 15,828.20 करोड़ रुपये से बढ़कर 17,000.09 करोड़ रुपये हो गई है वहीं मुनाफा 4,902.74 करोड़ से बढ़कर 4,917.45 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

ब्लूमबर्ग के मुताबिक इस तिमाही में ITC को 5,160 करोड़ रुपये के मुनाफे और 17,158 करोड़ रुपये की आय का अनुमान था.

ITC Q1 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • मुनाफा 4,902.74 करोड़ से बढ़कर 4,917.45 करोड़ रुपये (5,160 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • आय 7.2% बढ़ी, 15,828.20 करोड़ रुपये से बढ़कर 17,000.09 करोड़ रुपये (17,158 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • EBITDA 0.7% बढ़ा, 6,250 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,295 करोड़ रुपये (6,497 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • मार्जिन 39.5% से घटकर 37% (38% का अनुमान था)

ITC के प्रदर्शन पर इस तिमाही में पेपरबोर्ड और FMCG बिजनेस में कमजोरी का असर देखने को मिला.

कंपनी ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि 'कम होती महंगाई, बेहतर एग्री ट्रेड, सामान्य मॉनसून की उम्मीद और इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार का फोकस देश में खपत को बढ़ावा देगा. ग्रामीण मार्केट में भी रिकवरी की उम्मीद साफ नजर आ रही है'.

किस सेगमेंट में कैसा प्रदर्शन (YoY)

  1. सिगरेट आय 6.1% बढ़कर 7,918 करोड़ रुपये.

  2. होटल बिजनेस की आय 10.9% बढ़कर 666 करोड़ रुपये

  3. एग्री बिजनेस की आय 22.2% बढ़कर 6,973 करोड़ रुपये

  4. पेपरबोर्ड, पेपर और पैकेजिंग बिजनेस की आय 6.8% घटकर 1,977 करोड़ रुपये

गुरुवार को नतीजों के पहले BSE पर ITC का शेयर 0.26% की मामूली कमजोरी के साथ 493.75 पर बंद हुआ.