प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंकों में शुमार कोटक महिंद्रा बैंक ने FY25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. बैंक के मुनाफे में 81% का बड़ा उछाल देखने को मिला है वहीं ब्याज आय 10% बढ़ी है. मुनाफे में उछाल की एक वजह ये रही कि बैंक को इस तिमाही में जनरल इंश्योरेंस बिजनेस में हिस्सा बेचने से 3,520 करोड़ रुपये का एकमुश्त मुनाफा हुआ है.
मार्च-जून तिमाही के बीच सालाना आधार पर कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा 81% बढ़ा है और 3,452 करोड़ से बढ़कर 6,250 करोड़ रुपये हो गया. वहीं ब्याज आय (NII) 10% बढ़ी और 6,234 करोड़ से बढ़कर 6,842 करोड़ रुपये हो गई है.
ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में बैंक को इस तिमाही में 3,760.2 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान था.
कोटक महिंद्रा बैंक Q1 नतीजे
मुनाफा 81% बढ़ा, 3,452 करोड़ से बढ़कर 6,250 करोड़ रुपये (YoY)
ब्याज आय (NII) 10% बढ़ी, 6,234 करोड़ से बढ़कर 6,842 करोड़ रुपये (YoY)
ग्रॉस NPA बिना किसी बदलाव के 1.39% (QoQ)
नेट NPA 0.34% से बढ़कर 0.35% (QoQ)
कैसी रही एसेट क्वालिटी?
बैंक की एसेट क्वालिटी में इस तिमाही कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिला. अगर बात ग्रॉस NPA की करें तो वो बिना किसी बदलाव के 1.39% पर बरकरार रहा वहीं तिमाही आधार पर नेट NPA 0.34% से बढ़कर 0.35% हो गया यानी 1 बेसिस प्वाइंट की मामूली बढ़त देखने को मिली.
नतीजों के पहले शुक्रवार को कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर BSE पर 0.07% की मामूली गिरावट के साथ 1821.75 पर बंद हुआ.