करीब 3 महीने पहले ही TCS के CEO का पद संभालेंगे कृति कृतिवासन

मौजूदा CEO राजेश गोपीनाथन ने कहा- ट्रांजिशन की प्रक्रिया पूरी.

Source: Vijay Sartape/BQ Prime

TCS के नए CEO के कृतिवासन (Krithi Krithivasan), 1 जून से पदभार संभालेंगे. आपको बता दें कि राजेश गोपीनाथन (Rajesh Gopinathan) ने 16 मार्च को TCS के CEO की पोजीशन से इस्तीफा दे दिया था. उस वक्त ये जानकारी दी गई थी कि वे 15 सितंबर 2023 तक अपने पद पर रहेंगे. आज मार्च तिमाही के नतीजों के बाद कंपनी ने ये बताया कि अब कृति कृतिवासन करीब 3.5 महीने पहले ही पदभार संभाल लेंगे.

मार्च तिमाही नतीजों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूदा CEO राजेश गोपीनाथन ने कहा कि ट्रांजिशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. आपको बता दें कि मौजूदा CEO राजेश गोपीनाथन भी TCS के साथ 15 सितंबर तक बने रहेंगे. हालांकि राजेश गोपीनाथन ने 15 सितंबर के बाद TCS में कोई रोल निभाने के सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया.

Source: Vijay Sartape/BQ Prime

कौन हैं के कृतिवासन?

के कृतिवासन, फिलहाल TCS में बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस बिजनेस ग्रुप के प्रेसिडेंट और ग्लोबल हेड हैं. कृतिवासन को ग्लोबल टेक्नोलॉजी में करीब 34 साल का अनुभव है और वो कंपनी में 1989 से काम कर रहे हैं. उन्होंने TCS में डिलीवरी, कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट, लार्ज प्रोग्राम मैनेजमेंट और सेल्स में लीडरशिप भूमिकाएं निभाईं हैं.

इसके साथ ही वो डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, ऑप्टिमाइजेशन और IT प्रोग्राम गवर्नेंस को स्थापित करने में अहम जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

उन्होंने मद्रास यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हासिल की. इसके साथ ही उनके पास IIT कानपुर से इंडस्ट्रियल एंड मैनेजमेंट इंजीनियरिंग की भी मास्टर्स डिग्री है.

Also Read: TCS Q4 Results: अनुमान के मुताबिक नतीजे, मुनाफा 5% बढ़ा