LIC Q3 Results: मुनाफे में 26 गुना उछाल, प्रीमियम आय 15% बढ़ी

LIC का स्टैंडअलोन मुनाफा 26 गुना बढ़कर 6,334 करोड़ रुपये पर पहुंचा, प्रीमियम आय 15% बढ़कर 1.12 लाख करोड़ रुपये

Source: BQ Prime

इंश्योरेंस सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) ने दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. तीसरी तिमाही में LIC का साल दर साल स्टैंडअलोन मुनाफा 26 गुना बढ़कर 6,334 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी की नेट प्रीमियम आय में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है. नेट प्रीमियम आय साल दर साल 15% बढ़कर 1.12 लाख करोड़ रुपये हो गई है.

स्टैंडअलोन मुनाफे में इतने बड़े उछाल की वजह कंपनी की डिस्ट्रिब्यूशन पॉलिसी में पिछले साल दिसंबर में हुए बदलाव हैं जो IPO लाने के पहले किए गए थे.

LIC Q3 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • मुनाफा 26 गुना बढ़कर 6,334 करोड़ रुपये

  • आय 13% बढ़कर 1.96 लाख करोड़ रुपये

  • मैनेजमेंट एक्सपेंस रेश्यो 14.34% से घटकर 12.32%

LIC चेयरमैन ने नतीजों के बाद इंश्योरेंस प्रीमियम को लेकर टैक्स सिस्टम में हुए बदलाव के बारे में बात करते हुए कहा, 'बड़े टिकट साइज यानी 5 लाख से ज्यादा प्रीमियम वाले पॉलिसीज में LIC का सिर्फ 0.12% एक्सपोजर है इससे साफ है कि हमारे ग्रॉस प्रीमियम पॉलिसीज पर इसका कोई असर नहीं होगा'

अदाणी ग्रुप में एक्सपोजर पर LIC चेयरमैन ने कहा, 'अदाणी ग्रुप की मौजूदा स्थिति समझने के लिए टॉप मैनेजमेंट से बात करेंगे. अदाणी ग्रुप में LIC का कुल 35,917 करोड़ रुपये का निवेश और ये निवेश अभी भी मुनाफे में है. हमने अदाणी ग्रुप में निवेश के लिए कोई प्रोविजनिंग नहीं की है और अदाणी ग्रुप के शेयर बेचने की हमारी कोई योजना नहीं है'.

गुरुवार को नतीजों के पहले LIC का शेयर BSE पर 0.53% चढ़कर 613.35 पर बंद हुआ