देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन एंड टुब्रो का मुनाफा पिछले कारोबारी साल की चौथी तिमाही में 25% बढ़ा है. साल दर साल ये बढ़ोतरी बाजार के अनुमान से अधिक है.
कंपनी के गुरुवार की एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार जनवरी-मार्च की अवधि में 5,497 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. ब्लूमबर्ग के ट्रैक किए गए विश्लेषकों ने 4,545 करोड़ रुपये मुनाफे की उम्मीद जतायी थी.
L&T Q4,FY25 कंसो नतीजे (YoY)
आय 10.9% बढ़ी; 67,079 करोड़ रुपये से बढ़कर 74,392 करोड़ रुपये (ब्लूमबर्ग अनुमान: 76,298 करोड़ रुपये)।
EBITDA 13.4% बढ़ा; 7,234 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,203 करोड़ रुपये (ब्लूमबर्ग अनुमान 8,301 करोड़ रुपये)।
EBITDA मार्जिन 11% रहा; पिछले वित्त वर्ष में ये 10.8% था (अनुमान: 10.9%)।
मुनाफा 25% बढ़ा; 4,396 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,497 करोड़ रुपये (ब्लूमबर्ग अनुमान 4,545 करोड़ रुपये)।
कंपनी ने 34 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है
L&T के ऑर्डरबुक की स्थिति
मार्च 2025 तक ग्रुप की कुल ऑर्डरबुक 5.79 लाख करोड़ रुपये थी, इसमें मार्च 2024 की तुलना में 22% की बढ़त हुई है. इस ऑर्डरबुक में अंतरराष्ट्रीय कॉन्ट्रैक्ट्स की हिस्सेदारी 46% है.
कंपनी को 31 मार्च, 2025 को खत्म हुए कारोबारी साल के दौरान समूह स्तर पर 3.56 लाख करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले, इसमें 18% की बढ़त हुई है. वित्त वर्ष 2025 के गाइडेंस से 10% ज्यादा है.
तिमाही के लिए ऑर्डर इनफ्लो 89,613 करोड़ रुपये रहा. इसमें 24% की बढ़ोतरी हुई है. तिमाही के दौरान अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर 62,739 करोड़ रुपये रहे, जो कुल इनफ्लो का 70% है.