L&T Q4 Results: L&T के नतीजे उम्मीद से बेहतर, मुनाफा 12% बढ़ा

इंफ्रा और एनर्जी सेक्टर में मजबूत परफॉर्मेंस के चलते कंपनी ने शानदार नतीजे दर्ज किए. हालांकि कंपनी के मर्जिन में हल्की कमी आई है.

Source: Reuters

देश की सबसे बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर और इंजीनियरिंग कंपनी L&T ने चौथी तिमाही में उम्दा नतीजे पेश किए हैं. कंपनी ने हर सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है.

L&T का मुनाफा 12.4% बढ़कर 5,013 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि ब्लूमबर्ग को 4,017.63 करोड़ रुपये मुनाफे की उम्मीद थी. कंपनी की आय भी 15% बढ़कर 67,079 करोड़ रुपये हो गई है. ये भी ब्लूमबर्ग के अनुमान से ज्यादा है. कंपनी ने सिर्फ मार्जिन के फ्रंट पर कुछ निराश किया है. चौथी तिमाही में L&T का मार्जिन 11.7% से घटकर 10.8% पर आ गया है.

लार्सन एंड टूब्रो Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 12.4% बढ़ा, 4,459 करोड़ से बढ़कर 5,013 करोड़ रुपये (ब्लूमबर्ग का अनुमान 4,017.63 करोड़)

  • आय 15% बढ़ी, 58,335 करोड़ से बढ़कर 67,079 करोड़ रुपये (ब्लूमबर्ग का अनुमान 65,868.99 करोड़)

  • EBITDA 5.9% बढ़ा, 6,833 करोड़ से बढ़कर 7,234 करोड़ रुपये (ब्लूमबर्ग का अनुमान 7,156.99 करोड़)

  • मार्जिन 11.7% से घटकर 10.8%

L&T ने चौथी तिमाही में कुल 72,150 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर हासिल किए हैं, जो सालाना आधार पर 5% कम है. कुल ऑर्डर में 35% ऑर्डर विदेशी बाजारों से मिले हैं. घरेलू बाजार में कंपनी के ऑर्डर सालाना आधार पर 17% बढ़े हैं. कंपनी को नए ऑर्डर हाइड्रोजन, मेट्रो, अर्बन ट्रांजिट सिस्टम, एयरपोर्ट, सड़क, ब्रिज, रिहायशी इमारतें, रेन्युएबल एनर्जी, ट्रांसमिशन और प्रिसिजन इंजीनियरिंग सेक्टर में मिले हैं.

L&T की कुल ऑर्डर बुक 31% बढ़कर 302,812 करोड़ रुपये हो गई है. इस ऑर्डर बुक में 54% यानी करीब 1,63,112 करोड़ रुपये के ऑर्डर विदेशी बाजारों से हैं.

Also Read: L&T ने फैबलेस चिप डिजाइन पर क्यों लगाया दांव, CFO ने किया खुलासा, बताई ये वजह

जरूर पढ़ें
1 Go Digit का IPO पहले दिन 36% भरा, विराट-अनुष्का ने किया है निवेश, क्या आपको भी करना चाहिए?
2 विराट-अनुष्का निवेशित कंपनी Go Digit लाएगी IPO, आप करेंगे इन्वेस्ट?
3 आधार हाउसिंग फाइनेंस का IPO खुला, क्या आपको इसमें पैसे लगाने चाहिए, ले लीजिए पूरी जानकारी
4 Adani Enterprises Earnings: FY24 में 38% बढ़ा कंपनी का मुनाफा
5 Ambuja Cements Q4 Results: मार्च तिमाही में अंबुजा सीमेंट्स का मुनाफा 6% बढ़ा