M&M Q1 Results: अनुमान के मुताबिक नहीं रहे नतीजे, मुनाफा 5.31% घटा

कंपनी का मुनाफा 2,759.43 करोड़ से घटकर 2,612.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

Source: Twitter/Mahindra

ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने जून तिमाही में अनुमान के मुताबिक नतीजे नहीं रहे हैं.

कंपनी का मुनाफा 5.31% घटा और 2,759.43 करोड़ से घटकर 2,612.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं रेवेन्यू में 11.18% की बढ़ोतरी देखने को मिली और ये 24,402.85 करोड़ से बढ़कर 27,132.76 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

वहीं, ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में कंपनी को 2,818.9 करोड़ के मुनाफे और 28,010.01 करोड़ की आय का अनुमान था.

FY25 की पहली तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा का मुनाफा कच्चे माल की बढ़ी हुई लागत के कारण मार्केट की उम्मीदों से कम रहा है.

महिंद्रा के पास 1.78 लाख SUVs के ऑर्डर हैं, कंपनी के SUV वॉल्यूम में 24% की बढ़ोतरी हुई है. यही नहीं ऑटो सेगमेंट में मार्जिन 1.8% बढ़ा है.

M&M Q1 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • मुनाफा 5.31% घटा, 2,759.43 करोड़ से घटकर 2,612.63 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 11.18% बढ़ा, 24,402.85 करोड़ से बढ़कर 27,132.76 करोड़ रुपये

  • EBITDA 15.91% बढ़ा, 3,551.11 करोड़ से बढ़कर 4,116.19 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14.55% से बढ़कर 15.17%

महिंद्रा ने कुछ हफ्ते पहले अपने प्रीमियम SUV, XUV 7OO के दाम में बड़ी कटौती की थी. तब शेयर बुरी तरह टूटा था. हालांकि पिछले 2 हफ्ते में इसका शेयर इस गिरावट से उबर गया है. अब खराब नतीजों से शेयर पर कुछ दबाव दिख रहा है. दिन की ऊंचाई से कुछ फिसला है, फिलहाल हल्की तेजी के साथ 2,933 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

Also Read: महिंद्रा ने लॉन्च की XUV 3XO, ब्रेजा और नेक्सॉन को देगी टक्कर

लेखक गौरव