M&M Q3 Results: अनुमान के मुताबिक रहे नतीजे, मुनाफा करीब 61% बढ़ा

ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में कंपनी को 2,375.6 करोड़ रुपये के मुनाफे और 25,301 करोड़ रुपये की आय का अनुमान था.

Source: Twitter/Mahindra

ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने तीसरी तिमाही में अनुमान के मुताबिक नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का मुनाफा 60.6% बढ़ा और ये बढ़कर 2,454 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं आय में भी 16% की बढ़ोतरी देखने को मिली और ये बढ़कर 25,642.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.

ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में कंपनी को 2,375.6 करोड़ रुपये के मुनाफे और 25,300.9 करोड़ की आय का अनुमान था.

महिंद्रा एंड महिंद्रा Q3 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • आय 15.96% बढ़कर 25,642.4 करोड़ रुपये

  • कुल मुनाफा 60.59% बढ़कर 2,454 करोड़ रुपये

  • EBITDA 9.69% बढ़कर 3,590.3करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14.8% से घटकर 14%